Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Republic Day Shayari In Hindi 2020: गणतंत्र दिवस 2020 के खास मौके पर ये शायरी भेज अपने दोस्तों और परिजनों को दें शुभकामनाएं

Republic Day Shayari In Hindi 2020: गणतंत्र दिवस 2020 के खास मौके पर ये शायरी भेज अपने दोस्तों और परिजनों को दें शुभकामनाएं

Republic Day Shayari In Hindi 2020: गणतंत्र दिवस 26 जनवरी भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है. इस दिन साल 1950 को भारत सरकार अधिनियम यानी एक्ट 1935 को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था. इसी खास मौके पर अपने दोस्तों और परिवारजनों को आजादी भरी शायरी भेज कर शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Advertisement
Republic Day Shayari In Hindi 2020
  • January 25, 2020 4:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. गणतन्त्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है, जो हल साल 26 जनवरी को मनाया जाता है. इसी दिन साल 1950 को भारत सरकार अधिनियम यानी एक्ट 1935 को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था. एक स्वतंत्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए संविधान को 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को इसे एक लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया था.

26 जनवरी को इसलिए चुना गया था क्योंकि 1930 में इसी दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आई.एन.सी) ने भारत को पूर्ण स्वराज घोषित किया था. यह भारत के तीन राष्ट्रीय अवकाशों में से एक है, अन्य दो स्‍वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती हैं.

इसी खास मौके पर आप भी अपने परिजनों और दोस्तों को आजादी भरी शायरी भेज कर शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

  1. कुछ नशा तिरंगे की आन है
    कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
    हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
    नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
    नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना.
  2. ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना,
    जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
    खुदा के लिए नहीं ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना,
    हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती निकाल के,
    इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के.
  3. अलग है भाषा, धर्म जात,
    और प्रांत, भेष, परिवेश,
    पर हम सब का एक ही गौरव है,
    राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेठ
    गणतंत्र दिवस की बधाई।
  4. देश भक्तों की बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम
    कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे
    भारतीय हैं हम.
  5. ना जियो धर्म के नाम पर,
    ना मरो धर्म के नाम पर,
    इंसानियत ही है धर्म वतन का बस जियों वतन के नाम पर.
  6. ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है
    हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं.

https://youtu.be/VIuUp9wftJg

Happy Republic Day 2020 Wishes: गणतंत्र दिवस 2020 के मौके पर दोस्तों और परिवारजनों को ऐसे दें शुभकामनाएं

Hair Dye Straighteners To Breast Cancer: परमानेंट हेयर कलर और हेयर स्ट्रेटनर्स के इस्तेमाल से स्तन कैंसर का खतरा-रिसर्च

Vastu Tips: अपने घर में भूलकर भी ना लगाएं इन दिशाओं में दीवार पर घड़ी, नहीं तो हो सकती है पैसों की भयंकर तंगी

Tags

Advertisement