Tips: अगर आपके रिश्ते में आने लगी है परेशानियां, तो इन बातों का रखें ध्यान

नई दिल्ली : रिश्ता बनाना तो आसान है लेकिन रिश्ते को निभाना बहुत मुश्किल (Relationship Tips) होता है. किसी रिश्ते को कायम रखने के लिए आपको समय और प्यार देना होगा. बता दें कि एक-दूसरे की भावनाओं को महत्व देना होगा और एक-दूसरे का सम्मान करना होगा, कुछ समय बाद प्यार और अपनेपन की कमी […]

Advertisement
Tips: अगर आपके रिश्ते में आने लगी है परेशानियां, तो इन बातों का रखें ध्यान

Shiwani Mishra

  • May 12, 2024 1:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली : रिश्ता बनाना तो आसान है लेकिन रिश्ते को निभाना बहुत मुश्किल (Relationship Tips) होता है. किसी रिश्ते को कायम रखने के लिए आपको समय और प्यार देना होगा. बता दें कि एक-दूसरे की भावनाओं को महत्व देना होगा और एक-दूसरे का सम्मान करना होगा, कुछ समय बाद प्यार और अपनेपन की कमी के कारण रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगती हैं, इससे रिश्ते की उम्र कम हो जाती है.

Relationship Facts: क्यों रिलेशनशिप्स को बनाए रखने  में लगती है मेहनत

Relationship Facts

also read

भारत में बहने वाली ये है दुनिया की सबसे मीठे जल की नदी

अपनी टोन का रखें ध्यान

किसी भी रिश्ते में संवाद फायदेमंद होता है, लेकिन बोलते समय आपका लहजा बहुत महत्वपूर्ण होता है. अगर आप एक भी अच्छी बात गलत लहजे में कहेंगे तो उस अच्छी बात का कोई मतलब नहीं रह जाएगा,और इसलिए बातचीत के दौरान अपने लहज़े पर ध्यान देना बहुत ज़रूरी है.

साथ रहकर भी न रहें अजनबी

यदि आप एक कमरे में अपने पार्टनर के आसपास हैं, तो उन्हें टच करना और आई कॉन्टैक्ट करना बहुत जरूरी है. एक कमरे में अजनबियों जैसा रहना सबसे बड़ी गलती है, जो एक कपल अनजाने में करते हैं, घंटो मोबाइल में बिता कर मुंह फेर कर सो जाने से मात्र दूरियां ही बढ़ती हैं.

क्वालिटी टाइम जरूर बिताएं

rushing into relationships check here for signs | Relationship Tips: क्या  आप रिलेशनशिप में जानें की कर रहे हैं जल्दबाजी? ऐसे करें पहचान

बता दें कि शादी को कितने साल हुए ये मायने नहीं रखता है, ये आपके रिश्ते की गारंटी नहीं लेता है कि आपके बीच सब ठीक ही है. कुछ लोग जबरदस्ती बच्चों की वजह से या अन्य कारणों से अपने रिश्ते को ढोते हैं और इसकी उम्र बढ़ाते हैं. इसकी जगह रिश्ते में आप कितना क्वालिटी टाइम बिताते हैं, वो मायने रखता है.

इमोशनल इंटिमेसी जरूरी

एक-दूसरे के प्रति इंटिमेट रहने के लिए एक-दूसरे के प्रति भावनात्मक होना जरूरी है, बिना इमोशनल इंटिमेसी के एक-दूसरे के प्रति इंटिमेट होना क्षणिक सुख होता है. इससे रिश्ते की उम्र कम होती है इसलिए इसका ख्याल रखें.

also read

Chanakya Niti : यदि आप बसाना चाहते हैं अपना घर खुशियों से भरा घर, तो इन जगहों से बनाये दूरियां

Advertisement