Relationship Tips: बिन बोले ऐसे करें अपने प्यार का इज़हार, अपनाएं ये तरीके

Relationship Tips: इस बात से तो कोई इनकार नहीं कर सकता कि प्यार-मोहब्बत सबसे हसीन रिश्तों में से एक है. ऐसा कहना भी गलत नहीं होगा कि प्यार, मोहब्बत, इश्क़ कुदरत की तरफ से दी गई चंद बेशकीमती चीजों में से एक है. प्यार वो खुशनुमा एहसास है जो हमारी ज़िंदगी में चाशनी जैसी मिठास […]

Advertisement
Relationship Tips: बिन बोले ऐसे करें अपने प्यार का इज़हार, अपनाएं ये तरीके

Amisha Singh

  • January 13, 2023 9:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Relationship Tips: इस बात से तो कोई इनकार नहीं कर सकता कि प्यार-मोहब्बत सबसे हसीन रिश्तों में से एक है. ऐसा कहना भी गलत नहीं होगा कि प्यार, मोहब्बत, इश्क़ कुदरत की तरफ से दी गई चंद बेशकीमती चीजों में से एक है. प्यार वो खुशनुमा एहसास है जो हमारी ज़िंदगी में चाशनी जैसी मिठास भरने का काम करती है. लेकिन प्यार की हिफाज़त करना भी उतना ही ज़रूरी है.

 

अपने जज़्बातों का कैसे करें इज़हार

प्यार कब और किससे हो जाए, इस बारे में तो कुछ भी नहीं कहा जा सकता…. लेकिन सबसे बड़ी जो परेशानी आती है वो होती है इसका इज़हार कैसे करें? आपको बता दें, अपने रिश्ते में नज़ाकत और ताज़गी बनाए रखना भी बहुत अहम है. इसी के चलते प्यार का इज़हार करना भी काफी ज़रूरी हो जाता है.

इसलिए ज़रूरी है प्यार का इज़हार

आपको बता दें, अपने प्यार को लवर के आगे ज़ाहिर करना भी ज़रूरी है. ऐसा करने से इस खूबसूरत एहसास को जिंदा रखा जा सकता है. इससे आपके रिश्ते में ताज़गी और नयापन बरक़रार रहता है. लेकिन यह सब कहना जितना आसान है… करना उतना ही मुश्किल… ऐसा भी होता है कि हम अपने प्यार को जताने से डरते हैं या फिर हमें पता नहीं होता कि वो कौन से तरीके हैं जिससे हम ऐसा कर सकते हैं.

 

Relationship Tips in Hindi

इनखबर के इस लाइफस्टाइल ब्लॉग में हम आपको उन तरीकों के बार में बताएंगे जिससे आप दोनों का प्यार फिर से जवां और लुभावना हो जाएगा। आपको बताते चलें, प्यार-मोहब्बत का इज़हार करने का मतलब सिर्फ बार-बार आई लव यू कहना नहीं होता। क्योंकि प्यार वो एहसास है जो लफ्ज़ों का मोहताज नहीं है. इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 4 टिप्स बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप बिना किसी हिचक के अपने प्रेमी से अपने एहसास का इज़हार कर सकते हैं.

ऐसे करें अपने दिल के शोर को बयां

1. तोहफे दें:

तोहफा देना अपने प्यार को जताने का सबसे ख़ास तरीका है. ऐसा करने से आपके प्रेमी की नज़र में आपकी एहमियत बढ़ेगी। आपको बता दें, ऐसा ज़रूरी नहीं है कि तोहफा बेशकीमती हो. तोहफा दिल से दिया जाता है. ऐसे में आप कोई भी छोटी सी चीज़ तोहफे का तौर पर दे सकते हैं. उस तोहफे में आपके प्रेमी को आपका प्यार और आपकी केयर दिखनी चाहिए. ऐसे में आप अपने लवर को कोई भी छोटा-सा खास गिफ्ट दे सकते हैं जो उनकी पसंद का हो. मिसाल के तौर पर एक गुलाब….कोई ख़त कोई पसंद की ड्रेस या कोई डिनर डेट.

2. गलतियों को नज़रअंदाज़ करें 

गलतियाँ तो हर शख्स से होती है. ऐसे में ज़ाहिर है कि आपके लव ने भी कुछ गलतियाँ की होंगी। ऐसे में आप अपने लवर की गलतियों को दिल से लगा कर न रखे. अगर आप किसी शख्स से प्यार में हैं तो बस उस शख्स में पैर तलाशे। अपने प्रेमी पर गुस्सा होने के बजाय आप उन्हें प्यार। उनकी तमाम खामियों को सिरे से नज़रअंदाज़ करें। अगर सामने वाले ने वाकई बड़ी गलती की है तो आप वक़्त देखकर इस बारे में बात-चीत करें।

 

3. मीठे अल्फ़ाज़ का इस्तेमाल

जब आप अपने साथी के साथ हो तो उनके साथ तहज़ीब से पेश आएं, उनकी इज्जत करें। आपको बताते चलें, किसी की इज्जत करके ही हम उसके दिल में अपनी जगह बना सकते हैं. ऐसे में अगर आप उनके साथ बदतमीज़ी से पेश आएंगे तो रिश्ता ख़राब ही नहीं, ख़त्म भी हो सकता है. आप पार्टनर को वक़्त-वक़्त पर रोमांटकी बातें बोले- जैसे कि, “मेरी खुशी तुमसे हैं…. मेरी ज़िंदगी में तुम्हारी खास एहमियत है…जैसी तमाम बातें।

4. इज्जत व प्यार देना

जैसा कि अपने ऊपर पढ़ा…किसी के दिल में जगह बनाने का सबसे आसान जरिया उस शख्स की इज्ज़त करना होता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि लोग मोहब्बत हो जाने के बाद इज्ज़त में कमी कर देते हैं. बस यही आदत एक सेहतमंद रिश्ते के लिए सबसे ख़राब साबित होती है. माहौल चाहे कैसा भी हो आप अपने साथी की हर दम इज्जत करें। अपने अपने साथी को वक्त के मुकाबले ज्यादा अहमियत और इज्ज़त दें.

 

 

 

यह भी पढ़ें

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

Advertisement