Relationship Tips: नाराज बीवी को ऐसे मनाएं, इन तरीकों से बढ़ेगा प्यार

नई दिल्ली: पति-पत्नी का रिश्ता काफी प्यारा होता है. प्यारा होने के साथ साथ ही इसमें एक-दूसरे को समझने में कई बार गुस्सा भी आता है तो कई बार बिना वजह प्यार भी उमड़ता है. लेकिन अगर आपका अपनी बीवी से झगड़ा लंबा खिंच जाए तो ये आपके रिश्ते को खतरे में डाल सकता है. […]

Advertisement
Relationship Tips: नाराज बीवी को ऐसे मनाएं, इन तरीकों से बढ़ेगा प्यार

Amisha Singh

  • June 30, 2022 7:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: पति-पत्नी का रिश्ता काफी प्यारा होता है. प्यारा होने के साथ साथ ही इसमें एक-दूसरे को समझने में कई बार गुस्सा भी आता है तो कई बार बिना वजह प्यार भी उमड़ता है. लेकिन अगर आपका अपनी बीवी से झगड़ा लंबा खिंच जाए तो ये आपके रिश्ते को खतरे में डाल सकता है. ऐसे में पति-पत्नी के बीच इमोशनल अटैचमेंट होना बेहद जरूरी होता है. वहीं ये बात तो सभी पुरुषों को पता होगी कि नाराज पत्नी को मनाना आसान काम नहीं है. ऐसे में हम आज आपको बताएंगे कि नाराज पत्नी को किस तरह से आप मना सकते हैं? चलिए जानते हैं.

पत्नी को मनाने के लिए अपनाएं ये तरीके

नारजगी का कारण जानें

एक अच्छे पति की यह पहली निशानी होती है कि उसे पता होना चाहिए कि उसकी पत्नी किस बात से खफा है. अपनी बीवी से अकेले में बैठकर बात करें. उसकी बातों को सुनें.

शॉपिंग करवाएं-

शॉपिंग करना हर महिला की पहली पसंद होती है. जी हां अलमारी में चाहे कितने भी कपड़े क्यों न हों एक महिला शॉपिंग किए बिना नहीं रह सकती है. ऐसे में अपनी नाराज बीवी को शॉपिंग करवाने ले चलें। इसी दौरान शॉपिंग के दौरान ही मौका देखकर उसे सॉरी बोल दें.

आई लव यू बोलें

आप अपनी नाराज वाइफ को गुड मॉर्निंग के साथ-साथ आई लव यू विश करें। अगर आप ऐसा करेंगे तो आपकी वाइफ आपसे बहुत ही खुश रहेगी। आपका पूरा दिन रोमांटिक और खुशहाली से बीतेगा।

गले लगाएं

बीवी की नाराजगी दूर करने के लिए प्यार जताए और गले लगे. ऐसा करने से आप की बीवी आप से हमेशा खुश रहती है और आपकी वाइफ को बहुत ही अच्छा फील होता है। एक रिसर्च के अनुसार जब हम किसी को गले लगाते हैं तो हमारा प्यार बढ़ता है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

 

Advertisement