नई दिल्ली: हर लड़के की चाहत होती है कि उसे एक अच्छी गर्लफ्रेंड मिले जिसके साथ वो पूरी जिंदगी सुकून से बिता पाए. किसी भी रिलेशनशिप में दोनों को एक दूसरे की केयर करनी पड़ती है. हम अक्सर बात करते हैं कि लड़कों की वो कौन-कौन सी आदते हैं जो लड़कियों को पसंद नहीं आती, […]
नई दिल्ली: हर लड़के की चाहत होती है कि उसे एक अच्छी गर्लफ्रेंड मिले जिसके साथ वो पूरी जिंदगी सुकून से बिता पाए. किसी भी रिलेशनशिप में दोनों को एक दूसरे की केयर करनी पड़ती है. हम अक्सर बात करते हैं कि लड़कों की वो कौन-कौन सी आदते हैं जो लड़कियों को पसंद नहीं आती, लेकिन आज हम इस बात पर ध्यान देंगे कि हमेशा गलती लड़कों की नहीं होती. कई बार गर्लफ्रेंड की भी कुछ आदतें ऐसी होती हैं जो उनके बॉयफ्रेंड या पति को बिल्कुल पसंद नहीं आती जिसकी वजह से अक्सर दोनों में तकरार बढ़ जाती है. आइए जानते हैं वो कौन सी आदतें है:
इस बात में कोई शक नहीं कि लड़कियों को तैयार होने में ज्यादा वक्त लगता है, लेकिन कई बार गर्लफ्रेंड को किसी पार्टी के लिए तैयार होने में घंटो लग जाते हैं. ऐसे में लड़को को ये बात पसंद नहीं आती कि उन्हें इतनी देर तक इंतजार करना पड़े. अगर आपको तैयार होने में देर लगती है तो इसके लिए जरूरी है कि आप तैयार होने की शुरुआत आप पहले ही कर दें जिससे की टाइम पर आपका मेकअप एंड ड्रेस सेट हो जाए.
हर लड़की की चाहत होती है कि उसका पति या बॉयफ्रेंड शॉपिंग में मदद करे. हालांकि इसमें कोई बुरी बात नहीं है, क्योंकि ऐसा करने से एक दूसरे में बॉन्ड एंड केयरिंग बढ़ती है, लेकिन आमतौर पर दिक्कत तब आती है जब लकड़ियां किसी ड्रेस या चीज को सेलेक्ट करने में घंटों का समय लगा देती है. जिससे लड़के परेशान हो जाते हैं और इसी के चलते अगली बार वो साथ में शॉपिंग से कतराने लगते हैं.
ये बात किसे नहीं पता कि शक किसी भी रिश्ते को कमजोर बना देता है. ऐसे में घर लेट आने पर सवाल करना, फोन देर से क्यों उठाया? इन बातों को लेकर बेवजह पूछताछ करना, ओवर पजेसिव होना। ये सभी बातें कई बार लड़कों को पसंद नहीं आती है. अगर आप अपने पति या बॉयफ्रेंड को जरूरत से ज्यादा कंट्रोल करने की कोशिश करेंगी तो आपके रिश्तों में दरार आना लाजमी है.
(Disclaimer: यहां दी गई खबर आम जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले अपने विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. इनख़बर इसकी पुष्टि नहीं करता है.)