बढ़ते वजन को ऐसे घटाएं, इस तरह से करें दही का सेवन, कुछ दिनों में हो जाएंगे फिट

नई दिल्ली: दही एक बेहतरीन फूड माना जाता है. साथ ही, पेट को हेल्दी रखने के लिए दही को अपने डाइट में शामिल करना बहुत फायदेमंद माना जाता है. क्या आप जानते हैं कि दही पोषक तत्वों से रिच होता है. दही में प्रोटीन , कैल्शियम, विटामिन, बी-12, मैग्नीशियम जैसे जरूरी तत्व पाए जाते है. दही का रोजाना सेवन आपके वजन को कंट्रोल रखता है और आपके दिल को स्वस्थ हल्दी रखने में भी काफी मदद करता है. लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आप वजन घटाना चाहते हैं. तो अपनी डाइट में दही को शामिल कर सकते हैं. चलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप दही के इस्तेमाल से किस तरह से अपना वजन घटा सकते हैं.

वजन घटाने में दही के फायदे-

1- दही आपके लिए फैट बर्नर का काम करता है.
2- दही में प्रोबायोटिक्स होता है जिससे आपका पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है और मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाने में काफी मदद करता है.
3-जब मेटाबॉलिज्म सही तरीके से काम करता है तो आपकको वजन घटाने में मदद मिलती है.
4-दही प्रोटीन से रिच होता है जिससे आपका पेट जल्दी भर जाएगा और लंबे समय तक भूख भी नहीं लगेगी.

 

प्लेन दही-

अगर आप आपने वजन को कम करना चाहते हैं तो अपनी डाइट में आप प्लेन दही को शामिल कर सकते हैं. इसके लिए आप एक कटोरी दही को सुबह नाश्ते, लंच और डिनर के साथ खाएं. इससे आप फैट वाले फूड की ओवरइटिंग से बचेंगे और इससे धीरे-धीरे आपका वजन कम होने लगेगा.

दही और ड्राई फ्रूट्स-

अगर आप दही को ज्यादा हेल्दी और टेस्टी बनाना चहाते हैं तो इसमें सूखे मेवे काटकर भी मिक्स सकते हैं. दही में ड्राई फ्रूट्स मिलाने से ये अधिक पौष्टिक बनेगा और शरीर को जरूरी पोषक तत्व भी मिलेंगे. इसे खाने से आपका पेट लंबे समय तक भरा रहेगा और आपको वजन घटाने में काफी
हद तक मदद मिलेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और आम जानकारियों पर दी गई है. इसे अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें. इनख़बर इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

#how to loose weight fastacv weight lossapple cider vinegar weight losscant lose weightchia seeds for weight losscurd for weight gaincurd for weight lossdahi and weight losshow to lose belly fathow to lose weight
विज्ञापन