नई दिल्ली: ठंड़ के मौसम में अकसर कई बीमारियां हो जाती हैं. इसमें सर्दी जुकाम तो सबसे कॉमन है. सर्दी जुकाम होने पर लोग खुद से ही दवाइयां लेकर खा लेते हैं. पर अगर लंबे समय से आप जुकाम से परेशान हैं और दवाइयां खाने के बाद भी नहीं ठीक हो रहे हैं. तो सावधान हो जाइए. यह साधारण सर्दी जुकाम न होकर चूहों से फैलने वाली बीमारी भी हो सकती है. चूहे केवल घर में गंदगी ही नहीं फैलाते, बल्कि कई तरह की बीमारियों को भी बढ़ावा देते हैं. आइए आपको ऐसी ही चूहों से फैलने वाली 5 बीमारियों (Rat Diseases) के बारे में बताते हैं, जो साधारण सर्दी जुकाम जैसी दिखती हैं.
प्लेग
प्लेग एक तरह का बैक्टीरियल इंफेक्शन है. यह चूहों के काटने से फैलता है. बुखार, थकान, पसीने होना इसके लक्षण हैं. अगर आपके घर में भी चूहे हैं, तो प्लेग आपके घर में तेजी से फैल सकता है.
चूहों के यूरिन के संपर्क में आने से यह संक्रमण फैलता है. लेप्टोस्पायरोसिस भी एक तरह का बैक्टीरियल इंफेक्शन है. अगर आप चूहे के यूरिन के संपर्क में आते हैं, तो आप भी इस संक्रमण के शिकार हो सकते हैं. बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, थकान और उल्टी इसके लक्षण हैं.
यह चूहों के काटने से फैलने वाला एक वायरल संक्रमण है. बुखार, ब्लीडिंग और ऑर्गन डैमेज होने जैसे इसके मुख्य लक्षण हैं. इससे बचने के लिए चूहे के काटने पर आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए और सही तरह से इलाज कराना चाहिए.
यह एक तरह का वायरस है, जो चूहों के मल और यूरिन के संपर्क में आने से फैलता है. ट्यूबरक्लोसिस फेफड़ों को प्रभावित करता है, जिससे आपको खांसी, थकान, वजन कम होना और बुखार की समस्याएं हो सकती हैं. ज्यादा खांसी की वजह से फेफड़ों में भी दर्द शुरु हो सकता है.
चूहे अगर आपको खाने को दूषित कर देता है, तो उससे भी हैजा फैल सकता है. हैजा सामान्यतः दूषित खाने और गंदे पानी का सेवन करने से फैलता है. दस्त, उल्टी, पेट में ऐंठन, मांसपेशियों में दर्द होना इसके मुख्य लक्षण हैं. हैजा से कई गंभीर मामलों में व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है.
Also Read:
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…