Raksha Bandhan TikTok Videos: रक्षाबंधन पर टिक टॉक की ये वीडियो खूब हो रही हैं पॉपुलर, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी छाईं

Raksha Bandhan TikTok Videos: रक्षाबंधन को लेकर टिक टॉक, इंस्टाग्राम यूट्यूट्ब और फेसबुक पर खूब फनी, सीरियल और भाई बहन की वीडियो साझा की जा रही है. देखिए टिक टॉक पर लोकप्रिय हो रही राखी की स्पेशल वीडियो.

Advertisement
Raksha Bandhan TikTok Videos: रक्षाबंधन पर टिक टॉक की ये वीडियो खूब हो रही हैं पॉपुलर, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी छाईं

Aanchal Pandey

  • August 15, 2019 2:02 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. रक्षाबंधन 2019 इस बार 15 अगस्त को है. इस बार ये त्योहार गुरुवार को पड़ रहा है जिस दिन काफी शुभ संयोग बन रहा है. रक्षाबंधन की धूम सोशल मीडिया पर आसानी से देखने को मिल रही है. यूट्यूब, टिक टॉक और इंस्टाग्राम पर खूब भाई और बहन राखी व रक्षाबंधन की वीडियो शेयर कर रहे हैं. ये वीडियो फनी और कुछ काफी रूला देनी वाली है.

भाई बहन का रिश्ता का अटूट होता है. इस दिन बहन अपने भाई को लंबी आयु की कामना के लिए राखी बांधती है, बदले में भाई भी बहना को गिफ्ट देता है. हर हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का त्यौहार काफी धूम धाम से मनाया जाता है. हर बहन और भाई इस दिन का साल भर इंतजार करते हैं. अब तो राखी सेलिब्रेट करने के बाद सब सोशल मीडिया पर अपनी स्वीट फोटो को साझा भी करते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=ooOoWklqpvA

गौरतलब है कि रक्षाबंधन हर साल पूर्णिमा को पड़ता है. इस बार ये गुरुवार को पड़ रहा है जब किसी प्रकार का कोई भद्रकाल व ग्रहण नहीं है. इन बड़े कारणों की वजह से इस बार राखी पर विशेष संयोग बन रहा है. रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो बहन भाई को 8 बजे के बाद 11 बजे तक राखी बांध सकती है और शाम में 4 बजे के बाद भी राखी बांधनी शुभ रहेगी.

https://www.youtube.com/watch?v=OtksZwfeLIA

ट्विटर से लेकर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राखी व रक्षाबंधन अभी से ट्रेंड कर रहा है. इस पर सभी बॉलीवुड सितारों से लेकर सभी ने राखी की फोटो व मैसेज शेयर किए हैं. जिन्हें हर फैन शेयर व पसंद करते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=JjKW3lp0ksQ

https://youtu.be/1CMnsHi7B_A

https://www.instagram.com/p/B1IzOuRgPo2/

https://www.instagram.com/p/B1KF8q7l_nI/

Raksha Bandhan 2019 Bhadra: रक्षाबंधन 2019 पर नहीं रहेगा भद्र काल का साया, सूर्योदय के बाद किसी भी समय भाई को राखी बांध सकती हैं बहनें

Tags

Advertisement