नई दिल्ली, रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण शुक्ल पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस साल पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 से शुरू होगी और 12 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट पर खत्म होगी. लेकिन रक्षाबंधन का त्योहार गुरुवार, 11 अगस्त को ही मनाया जाएगा. ज्योतिष शास्त्र के जानकारों का […]
नई दिल्ली, रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण शुक्ल पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस साल पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 से शुरू होगी और 12 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट पर खत्म होगी. लेकिन रक्षाबंधन का त्योहार गुरुवार, 11 अगस्त को ही मनाया जाएगा. ज्योतिष शास्त्र के जानकारों का कहना है कि इस साल रक्षाबंधन का त्योहार एक बेहद शुभ योग में मनाया जाएगा. इस दुर्लभ योग के कारण रक्षाबंधन का त्योहार और भी ज्यादा ख़ास हो गया है. अब अगर आप अपनी बहन को तोहफा देने की सोच रहे हैं, तो आपको इस आर्टिकल से मदद मिल सकती है. आप अपनी बहन को ये चीज़ें दे सकते हैं:
आप बहन को नई ड्रेस दे सकते हैं, वैसे भी लड़कियों को कपड़े बहुत पसंद होते हैं. आप उन्हें उनकी पसंद का कोई ड्रेस दिलवा सकते हैं, या फिर आप उन्हें कोई ऐसी ड्रेस भी दे सकते हैं, जिसकी उन्हें लंबे समय से जरूरत हो. ये गिफ्ट आपकी बहन को ज़रूर पसंद आएगा.
आप अपनी बहन को रक्षाबंधन के मौके पर चॉकलेट का बॉक्स भी दे सकते हैं, ये चॉकलेट उन्हें बहुत पसंद आएगी. चॉकलेट अधिकतर लड़कियों को पसंद होती हैं, वहीं अगर आपकी छोटी बहन है तो उन्हें तो चॉकलेट ज़रूर पसंद आएगी. आप कई अलग-अलग वैरायटी वाली चॉकलेट का बॉक्स भी गिफ्ट कर सकते हैं.
महिलाओं को ज्वैलरी पहनने का बहुत शौख होता है. ये भी गिफ्ट करने के लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन है. आप अपनी बहन को उनकी ड्रेस से मैचिंग ईयररिंग्स या मैचिंग चूड़ियां गिफ्ट कर सकते हैं, आप चाहे उन्हें सोने की चेन भी गिफ्ट कर सकते हैं. ये तोहफा उन्हें हमेशा याद रहेगा.
बिहार: 8वीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ