Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Raksha Bandhan 2019 Outfit Ideas: इस रक्षाबंधन खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राई करें ये ट्रेडिशनल और इंडो वेस्टर्न आउटफिट

Raksha Bandhan 2019 Outfit Ideas: इस रक्षाबंधन खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राई करें ये ट्रेडिशनल और इंडो वेस्टर्न आउटफिट

Raksha Bandhan 2019 Outfit Ideas: रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के लिए बड़ा ही खास होता है. लड़कियां पहले से ही इस त्यौहार की तैयारीयां करना शुरू कर देती हैं. लड़कियों को सबसे ज्यादा चिंता होती है कि वह इस दिन क्या पहनें जिसमें वह खूबसूरत देखें. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे आउटफिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें कैरी करने के बाद आप बहुत सुंदर दिखेंगी साथ ही रक्षाबंधन के दिन आप अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों की बीच सबसे खास लगेंगी.

Advertisement
  • August 12, 2019 5:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. 15 अगस्त को पूरे ही देश में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाएगा. यह त्यौहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है इस दिन बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. वहीं भाई राखी के बदले बहन को कुछ उपहार देता है और उसकी रक्षा का वचन देता है. रक्षाबंधन का त्यौहार आने से पहले ही लड़कियां इस दिन की पहले से ही तैयारियां करना शुरू कर देती हैं. जिसमें वो ड्रेस और परफेक्ट लुक के लिए शॉपिंग करती हैं. अगर आप भी रक्षाबंधन पर अपना लुक बदलना चाहते हैं और दिखना चाहते हैं कुछ खास तो ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे खूबसूरत ड्रेसेज आइडिया बता रहे हैं जिन्हें पहनकर आप स्टाइलिश दिख सकती हैं.

अनुष्का की तरह आप भी अनारकली सूट पहन सकते हैं. यह आपको ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक देगा. अनारकली में आप नेट सूट, कॉटन सूट या हैवी सूट भी ट्राइ कर सकती हैं.

https://www.instagram.com/p/BG6zvpvzc6u/

सारा अली खान का यह आउटफिट रक्षाबंधन के लिए बिलकुल परफेक्ट है. यह आपको ट्रेडिशनल लुक तो देगा ही साथ ही आप इसमें स्टाइलिश भी लगेंगे.

https://www.instagram.com/p/Bqz3S2_HJrV/

आलिया भट्ट के इस लुक को आफ भी ट्राइ कर सकती हैं. प्लाजो और कुर्ता आजकल लड़कियों की पहली पसंद बनी हुई है. यह दिखने में भी बेहद स्टाइलिश होता है और साथ ही कंफरटेबल भी होता है.

https://www.instagram.com/p/BwCN90qjQgJ/

सोनाक्षी का यह लुक जितना सिंपल है उतना ही स्टाइलिश भी है. इश रक्षाबंधन उनके इस लुक को अपना कर आप भी दिख सकती हैं ग्लैमपस और स्टाइलिश.

https://www.instagram.com/p/Bv6kuP7g0Dx/

अगर आप कुछ इंडो वेस्टर्न ट्राई करना चाहती हैं तो भूमि पेडनेकर का ये लुक अपना सकती हैं. इस इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ आप ट्रेडिशनल ईयरिंग्स और नेकलेस ट्राइ कर सकते हैं. यह लुक रक्षाबंधन के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगा.

https://www.instagram.com/p/BwrdZjNBKur/

आप चाहें तो माधुरी की तरह ये लहंगा भी ट्राइ कर सकते हैं. लहंगा हमेशा से ही लड़कियों की पहली पसंद बनी हुई है.

https://www.instagram.com/p/BzDUZ_Onn3L/

Raksha Bandhan 2019 Songs Video: रक्षाबंधन के त्यौहार पर सुनें बॉलीवुड के ये गाने, आपको दिखेगा भाई-बहन का प्यार

Raksha Bandhan 2019 Rakhi Knot Muhurat: रक्षा बंधन 2019 पर बहन किस शुभ मुहूर्त पर भाई को बांधे राखी, क्या है शुभ संयोग

Tags

Advertisement