Raksha Bandhan 2018 Gifts: 26 अगस्त रविवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. इस खास दिन को भाई- बहन मिलकर खुशी के साथ सेलिब्रेट करते है. एक तरफ जहां बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं वहीं भाई इस राखी का मान रखते हुए अपनी बहन की रक्षा करने की कसम लेता है. इस राखी जानिए राशियों के अनुसार भाई अपनी बहनों को क्या गिफ्ट में दे सकते है.
नई दिल्ली. रविवार 26 अगस्त को रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जाएगा. देशभर में लोगों ने इस पावन पर्व को मनाने की खास तैयारी कर ली हैं. इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती है और भाई उसकी जीवनभर सुरक्षा का वचन देता है. इसके साथ ही भाई अपनी बहन को प्यार से एक तोहफा भी देता है. दरअसल कहा जाता है कि गिफ्ट देने से लोगों का रिश्ता ज्यादा गहरा होता है. ऐसे माना जाता है कि अगर आप बहनों की राशि के अनुसार उन्हें गिफ्ट देते हैं तो वह उन्हें ज्यादा पसंद आता है. रक्षाबंधन पर बहन को उसकी राशि के अनुसार उपहार देने से आपके बीच प्रेम बढ़ेगा. जानिए राशि के अनुसार आप अपनी बहन को क्या दे सकते हैं.
मेष राशि- मेष राशि के लोगों पर मंगल ग्रह का विशेष प्रभाव रहता है. ऐसे में बहनें अपने भाई को लाल रंग की राखी बांधे. साथ ही भाई अपनी बहनों को इस दिन लाल रंग के कपड़े गिफ्ट में दे या फिर उनकी पसंद का कोई इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी दे सकते है.
वृषभ राशि-वृषभ राशि वाले लोग अपनी बहन को रक्षाबंधन के दिन कोई ब्रांडेड परफ्यूम दे सकते हैं जिसकी सुगंध उन्हें काफी पसंद हो. या फिर कोई शोपीस दे सकते हैं जो संगमरमर का बना हो. वृषभ राशि का स्वामी शुक्र ग्रह हैं.
मिथुन राशि- मिथुन राशि के लोगों के लिए बुध देवता हैं. ऐसे में राखी पर आप अपनी बहन को उनकी पढ़ाई लिखाई से जुड़ी कोई खास चीजें दे सकते है. अगर आपकी बहन पढ़ने में होशियार हैं तो आप उन्हें कोई बुक या फिर पैन गिफ्ट में दे.
कर्क राशि-कर्क राशि के जातकों पर चंद्रमा का गहरा प्रभाव पड़ता हैं. इसीलिए भाई राखी के दिन अपनी बहन को इस प्रभाव से बचाने के लिए चांदी से बने कोई ज्वेलरी या हीरे- मोतियों से बनी कोई चीज गिफ्ट में दें.
सिंह राशि- सिंह राशि के जातक अपनी बहनों को सोने से बने कोई आभूषण दे सकते है. इसके अलावा आप उन्हें लकड़ी से बनी या फिर कोई सुनहरे रंग की चीज दे. सिंह राशि के स्वामी भगवान सूर्य देवता हैं.
कन्या राशि- कन्या राशि के देवता बुध है. ऐसे में रक्षाबंधन के दिन कन्या राशि के जातक अपने बहनों को हरे रंग की कोई चीज या फिर कोई किताब गिफ्ट में दे सकते है. इस दिन बहनें भी अपने भाईयों की कलाई पर हरे रंग की राखी बांध सकती है.
तुला राशि- तुला राशि के जातकों पर शुक्र देवता का प्रभाव रहता है. इस रक्षाबंधन भाई अपनी बहनों को सजने संवरने का सामान गिफ्ट करें. या फिर उनकी पसंद के कपड़े या ज्वैलरी उन्हें गिफ्ट में दे सकते हैं जिसे देखकर वो खुश हो जाए.
वृश्चिक राशि-वृश्चिक राशि के देवता मंगल है इसलिए इस राशि वाले भाई अपनी बहनों को लाल रंग से बनी कोई भी चीज दे सकते हैं या फिर सोने से बने कोई ज्वैलरी गिफ्ट में दे सकते है.
धनु राशि-;धनु राशि के स्वामी बृहस्पति देवता हैं जिसका प्रभाव इस राशि के जातकों पर काफी गहरा होता है. इसलिए इस राशि वाले भाई अपनी बहन को राखी के दिन पीले रंग से जुड़े किसी भी तरह के कपड़े गिफ्ट में दे सकते है. या फिर उन्हें सोने से बनी कोई ज्वैलरी गिफ्ट में देना अच्छा रहेगा.
मकर राशि- मकर राशि के जातकों पर पापी ग्रह शनि का गहरा असर रहता है. इसलिए इस राशि वाले भाई अपनी बहन को रक्षाबंधन के दिन इलेक्ट्रॉनिक से जुड़ी चीजें जैसी मोबाइल, लैपटॉप या फिर कोई दूसरी इलेक्ट्रॉनिक आइटम गिफ्ट कर सकते है.
कुंभ राशि-कुंभ राशि के स्वामी पापी ग्रह शनि हैं. इसलिए इस राशि के भाई अपनी बहनों को नीले या फिर काले रंग के कोई कपड़े या फिर कोई दूसरी चीजे गिफ्ट में दे सकते हैं.
मीन राशि- मीन राशि वाले जातकों के स्वामी गुरु हैं. इसलिए इस राशि वाले भाई अपनी बहनों को सोने से बने कोई आभूषण दे सकते हैं या फिर पील रंग के कपड़े दे उन्हें इस रक्षाबंधन खुश कर सकते हैं.
रक्षाबंधन पर 25 अगस्त से 27 अगस्त तक यूपी रोड़वेज की बसों में फ्री सफर कर सकेंगी महिलाएं