मुंबई, कॉमेडियन और नेता राजू श्रीवास्तव की तबियत को एक बार फिर किसी की नज़र लग गई है. डॉक्टरों ने उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है जहां एक बार फिर उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है. डॉक्टर्स की मानें तो गजोधर भइया की तबियत में सुधार होते नहीं दिखाई दे रहा है. प्राप्त […]
मुंबई, कॉमेडियन और नेता राजू श्रीवास्तव की तबियत को एक बार फिर किसी की नज़र लग गई है. डॉक्टरों ने उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है जहां एक बार फिर उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है. डॉक्टर्स की मानें तो गजोधर भइया की तबियत में सुधार होते नहीं दिखाई दे रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उनका ब्रेन डेड है और हार्ट सही से काम नहीं कर रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि राजू के दिमाग में पानी घुस गया है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है और इससे मरीज को कितना खतरा होता है:
डॉक्टर्स के मुताबिक, सभी लोगों के दिमाग में रोजाना पानी बनता है. इसे सेरेब्रो स्पाइल फ्लूइड कहते हैं, ये अपने आप दिमाग में सर्कुलेट होता रहता है. ये ब्रेन के अंदर नसों में भी जाता है, साथ ही स्पाइन में आता है रीढ़ की हड्डी तक चलता रहता है, लेकिन कुछ मरीजों में ब्रेन हेमरेज ,ट्यूमर और दिमाग में हुए किसी इंफेक्शन की वजह से ये फ्लूइड सर्कुलेट होना बंद हो जाता है और दिमाग के एक हिस्से में ही घूमने लगता है, इसे ही दिमाग में पानी जमना या ब्लॉक होना कहते हैं. ऐसे में मरीज का ऑपरेशन करके इस जमा हुए फ्लूइड को निकाला जाता है.
डॉक्टर्स के मुताबिक, ये मरीज की स्थिति पर निर्भर करता है कि दिमाग में पानी भरना उसके लिए कितना खतरनाक हो सकता है. अगर किसी मरीज का ब्रेन डेड है तो इस फ्लूइड को निकालने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं आता है, वहीं अगर ब्रेन हैमरेज या ब्रेन में कोई इंफेक्शन है तो भी मरीज के लिए ये खतरे का संकेत हो सकता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि मरीज का पूरा स्वास्थ्य कैसा है और उसका दिमाग किस प्रकार से काम कर रहा है. ब्रेन डेड की स्थिति में पानी का जमा होना बहुत खतरनाक और जानलेवा हो सकता है.
बता दें कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को दिल्ली में जिम करते समय हार्ट अटैक आया था. इसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था. राजू की गंभीर हालात को देखते हुए वेटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था, हालांकि बीच में उनकी हालत में सुधार हुआ था, लेकिन अब दिमाग में पानी जमा होने से स्थिति फिर से बिगड़ गई है. राजू को पिछले एक सप्ताह से होश भी नहीं आया है, वहीं उनके मुख्य सलाहकार अजित सक्सेना ने बताया है कि राजू श्रीवास्तव का ब्रेन लगभग डेड हो चुका है और उनका हार्ट भी सही से काम नहीं कर रहा है.
जम्मू-कश्मीर: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला- अब बाहर के लोग भी डाल पाएंगे वोट, जुड़ेंगे 25 लाख नए मतदाता