नई दिल्ली : मशहूर राजू श्रीवास्तव दुनिया को अलविदा कह चुके है। कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव का बुधवार की सुबह निधन हो गया। उन्हें 10 अगस्त को कार्डियक अरेस्ट आया था
उसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया था। जहाँ उनका 42 दिनों तक उनका इलाज चला, जिसके बाद आज उनका निधन हो गया।
बता दे कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है। तो चलिए जानते है कार्डियक अरेस्ट के क्या लक्षण है ? इस बीमारी से सबसे ज्यादा किन लोगों को खतरा है?
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर 2022 को बुधवार की सुबह निधन हो गया है। पिछले कई दिनों से वे दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती थे.
उनके ठीक होने की उम्मीद हर कोई कर रहा था लेकिन आज सुबह ही ये दुखद खबर सामने आई। पिछले महीने उनकी अचानक तबियत खराब हो गयी थी। इसके बाद से ही वे हॉस्पिटल में एडमिट थे।
बता दे कि राजू श्रीवास्तव होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे. ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते समय उन्हें सीने में अचानक दर्द हुआ और वे जमीन पर नीचे गिर गए.
इसके बाद उनके जिम ट्रेनर ने उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए. डॉक्टर्स ने बताया कि, एक्सरसाइज करते समय उन्हें (राजू श्रीवास्तव) कार्डियक अरेस्ट आया था.
आज के समय में कम उम्र के लोगो में भी कार्डियक अरेस्ट का खतरा ज्यादा बढ़ गया है। इस बीमारी को सामान्य समझकर अनदेखा बिल्कुल न करें। क्योंकि ये खतरनाक भी हो सकता है। कार्डियक अरेस्ट क्या है? इसके क्या लक्षण है?
कार्डियक अरेस्ट जानलेवा हो सकता है जिसमें हार्ट अचानक से ही काम करना बंद कर देता है. यदि हार्ट काम करना बंद कर दे, तो वह खून को पंप नहीं कर करता है और कुछ ही समय में पूरे शरीर पर इसका असर दिखना शुरू हो जाता है.
आपातकालीन स्थिति में कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) और डिफिब्रिलेशन से कार्डियक अरेस्ट में थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है. सीपीआर की मदद से आपके फेफड़ों में पर्याप्त ऑक्सीजन बना रहता है.
अगर समय रहते ही सीपीआर और डिफाइब्रिलेटर मिल जाता है तो उस व्यक्ति की कार्डियक अरेस्ट से जान बचाई जा सकती है.
कार्डियक अरेस्ट के लक्षण पहले से दिखाई नहीं देते है लेकिन नीचे बताए लक्षण कार्डियक अरेस्ट का संकेत हो सकते हैं. अगर किसी व्यक्ति में आपको ये लक्षण दिखाई देते हैं तो उसे आप सीपीआर और डिफाइब्रिलेटर दे सकते हैं और उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जा सकते है।
– बेहोशी
– हार्ट रेट तेज होना
– सीने में दर्द
– चक्कर आना
– सांस लेने में कठिनाई
– उल्टी होना
– पेट और सीने में साथ में दर्द होना
Raju Srivastav: मुंबई में कभी चलाते थे ऑटो, ऐसे बनें कॉमेडी किंग ‘गजोधर भैय्या’
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…