Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Promise day 2021: ‘तेरे वादे को कभी झूट नहीं समझूँगा…, प्रॉमिस डे पर पार्टनर को भेजें यह खुबसुरत शायरियां

Promise day 2021: ‘तेरे वादे को कभी झूट नहीं समझूँगा…, प्रॉमिस डे पर पार्टनर को भेजें यह खुबसुरत शायरियां

Promise day 2021: वैसे तो प्यार करने वालों के लिए हर दिन प्यार का दिन होता है. लेकिन फरवरी महीने की बात ही कुछ और होती है. क्योंकि इस महीने में वैलेंटाइन वीक भी मनाया जाता है. इस वीक के चौथे दिन यानी टेडी डे के बाद 'प्रॉमिस डे' सेलिब्रेट किया जाता है.

Advertisement
Promise day 2021
  • February 10, 2021 6:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली : प्यार का महीना यानी फरवरी, लव कपल्स के लिए बेहद खास होता है. वैसे तो प्यार करने वालों के लिए हर दिन प्यार का दिन होता है. लेकिन फरवरी महीने की बात ही कुछ और होती है. क्योंकि इस महीने में वैलेंटाइन वीक भी मनाया जाता है. इस वीक के चौथे दिन यानी टेडी डे के बाद ‘प्रॉमिस डे’ सेलिब्रेट किया जाता है. 11 फरवरी यानी गुरुवार को कपल्स प्रॉमिस डे मनाते हैं और एक दूसरे से प्रॉमिस करते हैं. आज के दिन पार्टनर्स एक दूसरे को विश करने के साथ-साथ शायरियां, मैसेज भेजते हैं. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं कुछ चुनिंदा और खुबसुरत शायरी जो आपके रिश्तों को मजबूत बनाने का काम करेंगी. साथ ही आपके पार्टनर के चेहरे पर स्माइल लाएगी. तो आइए जानते हैं कौन सी हैं वो खुबसुरत शायरियां.

तिरे वादे पर जिए हम तो ये जान झूट जाना
कि ख़ुशी से मर न जाते अगर ए’तिबार होता
मिर्ज़ा ग़ालिब

आदतन तुम ने कर दिए वादे
आदतन हम ने ए’तिबार किया
गुलज़ार

अब तुम कभी न आओगे यानी कभी कभी
रुख़्सत करो मुझे कोई वादा किए बग़ैर
जौन एलिया

वफ़ा करेंगे निबाहेंगे बात मानेंगे
तुम्हें भी याद है कुछ ये कलाम किस का था
दाग़ देहलवी

तेरे वादे को कभी झूट नहीं समझूँगा
आज की रात भी दरवाज़ा खुला रक्खूँगा
शहरयार

आप ने झूटा व’अदा कर के
आज हमारी उम्र बढ़ा दी
कैफ़ भोपाली

आप तो मुँह फेर कर कहते हैं आने के लिए
वस्ल का वादा ज़रा आँखें मिला कर कीजिए
लाला माधव राम जौहर

इन वफ़ादारी के वादों को इलाही क्या हुआ
वो वफ़ाएँ करने वाले बेवफ़ा क्यूँ हो गए
अख़्तर शीरानी

Chocolate Day 2021 : चॉकलेट डे पर बढ़ाए रिस्तों की मिठास, अपने पार्टनर को भेजें शुभकामनाएं

Aaj Ka Love Rashifal In Hindi 2 February 2021: इन राशियों के प्रेम और वैवाहिक जीवन में आएगी परेशानी, जानें सभी का लव राशिफल

Tags

Advertisement