नई दिल्ली: आपके चेहरे व स्किन के लिए गुलाब जल कितना फायदेमंद है ये अधिकांश लोग ही जानते हैं. गुलाब के फूल से बने इस पानी में कई खूबियां होती हैं व इसमें से बेहद प्यारी खुशबू भी आती रहती है. हालांकि कुछ महिलाओं को शिकायत रहती हैं कि उन्हें गुलाब जल की वजह से […]
नई दिल्ली: आपके चेहरे व स्किन के लिए गुलाब जल कितना फायदेमंद है ये अधिकांश लोग ही जानते हैं. गुलाब के फूल से बने इस पानी में कई खूबियां होती हैं व इसमें से बेहद प्यारी खुशबू भी आती रहती है. हालांकि कुछ महिलाओं को शिकायत रहती हैं कि उन्हें गुलाब जल की वजह से स्किन पर रेशेज या अन्य कोई तकलीफ हो गई या उन्हें मनचाहा रिजल्ट नहीं मिला. इसके पीछे की वजह ये भी हो सकती है, अक्सर गुलाब जल मिलावटी भी मिलता है या फिर कई बार ऐसा गुलाब जल मिलता है जो बहुत से कैमिकल डले गुलाब के पौधे से तैयार किया गया हो.
इससे बेहतर है कि आप गुलाब जल को घर पर ही बना लें. क्योंकि, गुलाब जल को घर पर बनाना बेहद ही आसान है. लेकिन इसके लिए आपको गुलाब का पौधा उगाना पड़ेगा. आप अपने घर पर लगे गुलाब के पौधे से फूल तोड़ कर ही गुलाब जल बनाएं. कभी भी बाहर से गुलाब के फूल खरीद कर गुलाब जल न बनायें क्योंकि बाजार में उपलब्ध गुलाब के फूल कीटनाशक या अन्य कैमिकल वाले हो सकते हैं, साथ ही इसकी भी संभावना होती है कि बाजार के गुलाब के फूल फ्रेश न हो, जिससे आपके चेहरे पर कई तरह की परेशानी हो सकती है.
-गुलाब जल स्किन लाइटनिंग करता है.
-टैनिंग हटाने में सबसे मददगार
-खुजली, पिंपल जैसी स्किन समस्या से छुटकारा
-त्वचा पर निखार लाता है.
1. सबसे पहले घर पर लगे गुलाब के पौधों से गुलाब के फूल तोड़ें.
2. ध्यान रखें कि आपको फूल तोड़ने है टहनी व पत्ता नहीं।
3. फूल तोड़ने के बाद इसकी पंखुड़ियों को अलग अलग कर लें.
4. अब इन पंखुड़ियों को पानी में भिगो दें.
5. पांच मिनट बाद पानी निचोड़कर इसे अच्छे से साफ कर लें.
6. अब एक बर्तन में गुलाब की सारी पत्तियां डालें.
7. इस बर्तन में इतना ही पानी डालें कि बस गुलाब की पत्तियां डूब जाएं.
8. ज्यादा पानी के इस्तेमाल से गुलाब जल ज्यादा डायल्यूटेड बनेगा.
9. अब बेहद मद्दी आंच पर इस पानी को गर्म होने रखिए।
10. इसके बाद बर्तन को ढंक दें, लेकिन पानी में उबाल नहीं आये.
11. इस पानी को तब तक गर्म होने दें जब तक पत्तियां रंग न छोड़ दें.
12. पत्तियों का रंग उतर जाएं तब समझें कि गुलाब जल तैयार है.
13. अब इसे ठंडा होने पर छान लें और कांच की बोटल में रखें.