September 21, 2024
  • होम
  • प्लस साइज की महिलाएं इन स्टाइलिश को करें फॉलो

प्लस साइज की महिलाएं इन स्टाइलिश को करें फॉलो

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : September 20, 2024, 11:11 pm IST

नई दिल्ली : प्लस साइज की महिलाएं अगर स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो सबसे पहले उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा कि वे खुद को कम न आंकें। खुद से प्यार करें और एक्सपेरिमेंट करने से न हिचकिचाएं, क्योंकि आपका लुक तभी निखर कर आता है जब आप किसी ड्रेस को पूरे कॉन्फिडेंस के साथ पहनें। हालांकि, कंफर्ट पाने के लिए कुछ टिप्स अपनाए जा सकते हैं। तो चलिए प्लस साइज की महिलाओं के लिए कुछ फैशन टिप्स जानते हैं।

अपने बॉडी टाइप को समझें

Pear Body Shape: The Ultimate Styling Guide - Sumissura

परफेक्ट आउटफिट के लिए सबसे पहले प्लस साइज की महिलाओं को अपने बॉडी टाइप को समझना होगा। इसके लिए आपको चेस्ट, हिप, कमर का बॉडी मेजरमेंट करना होगा। बॉडी शेप में ‘एप्पल बॉडी टाइप’, ‘पीयर शेप’ या इनवर्टेड ट्राएंगल और ऑवरग्लास शामिल हैं। इससे आपको अपने लिए कपड़ों की सही फिटिंग चुनने का आइडिया मिलेगा।

ऐसी ड्रेस चुनें जो आपकी हाइट को दिखाए

2024 के लिए 5 ज़रूरी डेनिम ट्रेंड: फ़ैशन अलर्ट
प्लस साइज की महिलाओं को ऐसी ड्रेस पहननी चाहिए जो आपको लंबी दिखाने में मदद करें, इसके लिए आप अपने वॉर्डरोब में वाइड लेग ट्राउजर, लॉन्ग सिल्हूट ट्रेंच कोट, मिडी और मैक्सी स्कर्ट शामिल कर सकती हैं।

कर्व्स न छिपाएं

How To Get Curves In The Right Places On Any Body Shape

एक समय था जब कपड़ों से बॉडी कर्व्स (जहां ज्यादा फैट होता है) छिपाने की सलाह दी जाती थी, लेकिन लड़कियों, बस आप कॉन्फिडेंस रखें, अगर आपको कोई ड्रेस पसंद है तो डरें नहीं, बस एक्सपेरिमेंट करें। प्लस साइज की महिलाएं भी कर्व्स फ्लॉन्ट करने वाली ड्रेस पहनकर खूबसूरत दिख सकती हैं। ढीले कपड़े आपको आपकी उम्र से ज्यादा बड़ा दिखा सकते हैं, इसलिए ऐसे आउटफिट्स चुनें जो आपकी बॉडी के हिसाब से सही फिट हों। बॉडी हगिंग ड्रेस भी एक अच्छा ऑप्शन है।

नेकलाइन पर खास ध्यान दें

 

Neckline Designs|आपके लुक को एन्हांस करने वाले|Har Outfit Mai Dikhe Sundar  | neckline designs for all outfits | HerZindagi

वी, स्क्वायर, राउंड कोई भी ड्रेस हो, उसमें परफेक्ट लुक पाने के लिए सही नेकलाइन चुनना बहुत जरूरी है। प्लस साइज की लड़कियां सही नेकलाइन चुनकर दिलचस्प और स्टाइलिश लुक क्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए स्क्वायर, ऑफ शोल्डर, स्कूप नेक ड्रेस चुनने से न डरें।

 

यह भी पढ़ें :-

जैसलमेर के पोखरण में फटा बम, तीन जवान जख्मी

 

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन