नई दिल्ली : हर माता-पिता अपने बच्चों की अच्छी परवरिश करना चाहते हैं. वह अपने बच्चों को अच्छा इंसान बनाना चाहते हैं जो जीवन में अच्छा करे. ऐसे में हर छोटी बड़ी चीज़ उनके जीवन को प्रभावित कर सकती है. आज हम आपको ऐसी कुछ बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में किसी भी पैरेंट को कभी भी अपने बच्चों के आगे बात नहीं करनी चाहिए.
कई बार लोग गुस्से में आकर बच्चों के सामने दूसरों की बुराई करते हैं. बाल मनोवैज्ञानिकों की मानें तो कई बार लोग अपने पार्टनर की या फैमिली मेंबर की बच्चों से बुराई करते समय यह भूल जाते हैं कि बच्चा जितना आपके साथ रहता है वैसे ही वह बाकी लोगों के साथ भी समय बिताता है. ऐसे में बच्चा खुद को दो अलग-अलग हिस्सों में बंटा हुआ महसूस कर सकता है. कई बार बच्चे उस इंसान से भी नफरत करने लगते हैं जिसकी आप बुराई कर रहे हों.
आपको बच्चों के आगे कभी भी पैसों और बीमारी की बात नहीं करनी चाहिए. जब माता-पिता पैसों को लेकर टेंशन की बातें करते हैं तो बच्चे डर जाते हैं. कुल मिलाकर आप अपने डर को बच्चों में ट्रांसफर कर बच्चों पर बोझ बढ़ा रहे हैं. क्योंकि बच्चे भी इसे लेकर टेंशन लेने लगते हैं जिसे हैंडल करना उनके बस की बात नहीं होती.
अगर आप भी अपने बच्चे की खूब तुलना करते हैं और उसे दूसरों के सामने नीचा दिखाते हैं तो आज ही ये आदत बदल लें. बच्चे की तुलना किसी और से करने से बच्चे खुद को दूसरों से कम आंकना शुरू कर देते हैं. दूसरे से तुलना करने पर बच्चे का भरोसा टूट जाता है और वो तनाव का शिकार हो जाते हैं. इतना ही नहीं वह खुद को दूसरों से कम आंकना शुरू कर सकते हैं.
आपको बच्चों के सामने कभी भी इस बात का ज़िक्र का नहीं करना चाहिए कि उन्हें हर समय किस तरह महसूस होना चाहिए. कभी ठीक ना होना भी ठीक है ये बात अगर आप अपने बच्चों से करेंगे तो वह अधिक सहज महसूस कर पाएंगे.
चाहे आप कितने भी नाराज क्यों ना हो आपको अपने बच्चे को भूल कर भी ‘काश तुम कभी पैदा नहीं होते’ नहीं बोलना है. कोई भी बच्चा अपने पेरेंट से ये नहीं सुनना चाहता. ये बात ना सिर्फ आपके बच्चे की भावनाओं को आहत करेंगी बल्कि उसके आत्म सम्मान को भी ठेस पहुंचाएगी।
National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…