पपीता का इस तरह इस्तेमाल बनाएगा आपको चांद सा सुंदर, चंद मिनटों में बिना मेकअप पाएं ग्लैमर लुक

शादी-पार्टी में सबसे अलग और सुंदर दिखना हर किसी लड़की की दिली ख्वाहिश होती है. इसके लिए वे बाजार में बिकने वाले तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं लेकिन उससे ज्यादा खास फायदा देखने को नहीं मिलता. ऐसे में पपीते का एक रामबाण नुस्खा आपका चेहरा बिना मेकअप करे काफी खूबसूरत लगेगा और आपको ग्लैमेरेस लुक देगा.

Advertisement
पपीता का इस तरह इस्तेमाल बनाएगा आपको चांद सा सुंदर, चंद मिनटों में बिना मेकअप पाएं ग्लैमर लुक

Aanchal Pandey

  • March 9, 2018 4:43 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: आजकल के हर किसी को सुंदर दिखनाअच्छा लगता है. खासतौर पर लड़कियां अपनी खूबसूरती को लेकर ज्यादा सजग देखी जाती हैं. किसी भी शादी-पार्टी में सबसे अलग और सुंदर दिखना हर किसी लड़की की दिली ख्वाहिश होती है. इसके लिए वे बाजार में बिकने वाले तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं लेकिन उससे ज्यादा खास फायदा देखने को नहीं मिलता. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. दरअसल पपीता फल भी आपकी सुंदरता को लेकर सभी इच्छाएं पूरी कर सकता है. आज हम आपको बता रहे हैं पपीता के वो रामबाण नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाने के बाद आपका चेहरा बिना मेकअप करे काफी खूबसूरत लगेगा और आपको ग्लैमेरेस लुक देगा.

अगर आप सुदंर त्वचा चाहते हैं तो सबसे पहले आप नियमित रूर से पपीते का सेवन शुरू कर दिजिए. दरअसल वो रामबाण नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाने के बाद आपका चेहरा बिना मेकअप करे काफी खूबसूरत लगेगा और आपको ग्लैमेरेस लुक देगा. वहीं इसके साथ-साथ आप पपीते का पेस्ट तैयार करके उसे चेहरे पर भी लगा सकते हैं. इसके लिए आपको पपीते का थोड़ा सा टुकड़ा लेकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करना होगा. जिसके बाद पपीते के पेस्ट को अपनी हथेलियों पर लेकर धीर-धीरे चेहरे का मसाज करें.

पपीते के पेस्ट द्वारा लगभग 5 से 10 मिनट तक चेहरे की अच्छी तरह मसाज करने के बाद अब इस पेस्ट को चेहरे पर ही लगा कर छोड़ दें. जिसके बाद जब ये पोस्ट सूख जाए इसे नोर्मल पानी से धो लें, ऐसा करने से आपका चेहरा दमक उठेगा और आप काफी फ्रेश भी महसूस करेंगी. किसी पार्टी या फंक्शन में जाने से पहले भी आप यह तरीका अपनाकर अपनी त्वचा को सुदंर बना सकते हैं. वहीं अगर आप यह नुस्खा नियमित रूप से अपनाते हैं तो इससे आपके चेहरे की सुंदरता पर चार चांद लग जाएंगे.

कैंसर और डाइबटिज जैसी गंभीर बीमारियों में बेहद असरदार है शकरकंद, रिपोर्ट

सर्वाइकल के दर्द से हैं काफी परेशान तो ये घरेलू उपचार करेगा रामबाण इलाज…

महिलाओं के लिए खतरनाक है ओवरी कैंसर, इन बातों को कभी ना करें अनदेखा

Tags

Advertisement