Osteoporosis Prevention Tips: ऑस्टियोपोरोसिस की दिक्कत को दूर करने के लिए जानें ये टिप्स

नई दिल्लीः ऑस्टियोपोरोसिस हड्डियों से जुड़ी एक दिक्कत है जिसमें हड्डियां कमजोर होने लगती हैं और फ्रैक्चर का खतरा होने लगता है। अनहेल्दी डाइट कैल्शियम या विटामिन डी की कमी से ऑस्टियोपोरोसिस होना संभव होता है जिसेके कारण आपका चलना- फिरना भी दूभर हो सकता है। अगर आप इस गंभीर बीमारी से बचे रहना चाहते […]

Advertisement
Osteoporosis Prevention Tips: ऑस्टियोपोरोसिस की दिक्कत को दूर करने के लिए जानें ये टिप्स

Tuba Khan

  • December 21, 2023 10:22 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः ऑस्टियोपोरोसिस हड्डियों से जुड़ी एक दिक्कत है जिसमें हड्डियां कमजोर होने लगती हैं और फ्रैक्चर का खतरा होने लगता है। अनहेल्दी डाइट कैल्शियम या विटामिन डी की कमी से ऑस्टियोपोरोसिस होना संभव होता है जिसेके कारण आपका चलना- फिरना भी दूभर हो सकता है। अगर आप इस गंभीर बीमारी से बचे रहना चाहते हैं तो फॉलो करें ये टिप्स।

खानपान में कैल्शियम

अपनी डाइट में डेयरी प्रोडक्ट्स, हरी पत्तेदार सब्जियों, हर तरीके के मौसमी फलों को शामिल करना चाहिए। इसके अलावा डॉक्टर की राय पर कैल्शियम सप्लीमेंट्स भी लें। आमतौर पर महिलाओं को रोजाना लगभग 1000-1300 मिलीग्राम कैल्शियम की आवयश्कता होती है।

विटामिन डी

शरीर में कैल्शियम के अवशोषण के लिए विटामिन डी की पर्याप्त मात्रा होनी आवश्यक है इसलिए नियमित रूप से धूप में कुछ समय बिताएं। अपने खान पान में विटामिन डी से भरपूर खाद्य पदार्थों जैसे फैटी फिश औऱ बिना पॉलिश वाले अनाजों को लें।

रोजाना व्यायाम

नियमित रूप से बढ़ते वजन को काम करने वाले व्यायाम, जैसे- ब्रिस्क वॉक, जॉगिंग, डांस और वेटलिफ्टिंग करने से हड्डियां मजबूत होती हैं और बोन डेंसिटी में भी उन्नति होती है।

सिगरेट और एल्कोहॉल से दूरी

स्मोकिंग और बहुत अधिक मात्रा में एल्कोहॉल का सेवन बोन लॉस को बढ़ा सकता है इसलिए सिगरेट और एल्कोहॉल छोड़कर बोन हेल्थ को ठीक किया जा सकता है।

हॉर्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी

कुछ मामलों में मेनोपॉज स्त्रियों को हॉर्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी की राय दी जाती है जिससे उनके बोन लॉस को काम किया जा सके, लेकिन डॉक्टर के सलाह के बिना अपने मन से ऐसी कोई थेरेपी लेने का न सोचें।

दवाएं

ऑस्टियोपोरोसिस के उपचार और फ्रैक्चर का जोखिम कम करने के लिए कुछ दवाएं भी मिलती हैं, जिन्हें डॉक्टर की सलाह और परामर्श के बाद ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें – http://Main Atal Hoon Trailer: पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का ट्रेलर जारी

Advertisement