नई दिल्ली: इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर हलचल मची रही। अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ एक साथ बड़े पर्दे पर आईं। माना जा रहा था कि इस क्लैश की वजह से किसी न किसी फिल्म को भारी नुकसान होगा। लेकिन हुआ ऐन उलटा। दोनों फिल्मों ने पहले वीकेंड पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है. कार्तिक आश्चर्यचकित था. उन्होंने अकेले दम पर 8 स्टार ‘सिंघम अगेन’ को टक्कर दी थी।
‘भूल भुलैया 3’ को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म को सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन अब लोग जानना चाहते हैं कि रूह बाबा और मंजुलिका की इस लड़ाई को वे घर बैठे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर और कब देख सकते हैं. खैर, अब फिल्म रिलीज होने से पहले ही फैंस ये सवाल पूछने लगते हैं कि आखिर ये ओटीटी पर कब रिलीज होगी? ऐसे में हम सभी फैंस की डिमांड को पूरा करने के लिए ‘भूल भुलैया 3’ की ओटीटी रिलीज से जुड़ा बड़ा अपडेट लेकर आए हैं।
कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और यह फिलहाल शानदार कमाई कर रही है। फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले हैं, जिसका फायदा यह हुआ कि सिनेमाघरों में इसे देखने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने ‘भूल भुलैया 3’ के ओटीटी राइट्स खरीद लिए हैं। यानी अनीस बज़्मी द्वारा निर्देशित ये फिल्म सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: 5 मिनट पूर्ण चंद्रासन करने के हैं कई फायदे, जानिए यहां
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
सीपीआई (एम) नेता ने एक जनसभा में कहा कि वायनाड से दो लोग- राहुल और…
संध्या थिएटर घटना को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को हैदराबाद के…
अमेरिका ने सीरिया की नई विद्रोही सरकार पर बड़ी मेहरबानी दिखाई है। अमेरिका ने सीरिया…