Inkhabar logo
Google News
इस करवा चौथ पर याद से करवाएं ये ट्रेंडिंग मेकअप, पति के मुंह से निकलेगा वाह..वाह

इस करवा चौथ पर याद से करवाएं ये ट्रेंडिंग मेकअप, पति के मुंह से निकलेगा वाह..वाह

नई दिल्ली: करवा चौथ पर हर महिला अपनी शादी के दिन जैसी खूबसूरत दिखना चाहती है। करवा चौथ के लिए महिलाएं खूब तैयारियां करती हैं और आउटफिट से लेकर ज्वेलरी और मेकअप तक हर छोटी-बड़ी बात का ध्यान रखती हैं। करवा चौथ के दिन मेकअप करवाने के लिए सैलून में काफी भीड़ होती है। करवा चौथ पर आप जरुर जानें मेकअप ट्रेंड और उसके हिसाब से आप अपने आर्टिस्ट से मेकअप करवा सकती हैं। इससे आपको अपनी पसंद का परफेक्ट लुक पाने में मदद मिलेगी।

 

रेड बोल्ड मेकअप

अगर आप करवा चौथ पर रेड या कोई ब्राइट आउटफिट पहन रही हैं और ट्रेडिशनल मेकअप लुक चाहती हैं, तो आपको रेड बोल्ड मेकअप काफी पसंद आएगा और यह हर स्किन टोन पर सूट भी करता है। करवा चौथ के मौके पर रेड कलर भी काफी सूट करता है।

पीच मेकअप लुक

इसमें स्किन पर पीच कलर (पिंक, कोरल, ऑरेंज) का इस्तेमाल किया जाता है। लाइट मेकअप लुक पसंद करने वालों के लिए पीच मेकअप सबसे अच्छा ऑप्शन है। यह मेकअप चेहरे को फ्रेश लुक देता है और लगभग क्लाउड मेकअप जैसा दिखता है। हालांकि, इसमें आंखों को हाइलाइट करने के लिए शाइनी पीच कलर का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही गालों और आंखों को हाइलाइट करने के लिए पीच कलर से टोनिंग की जाती है।

क्लाउड स्किन मेकअप लुक

अगर आप करवा चौथ पर ऐसा लुक चाहती हैं जिससे चेहरा ग्लोइंग दिखे और एकदम नेचुरल लगे तो क्लाउड स्किन मेकअप करवाएं। इसमें हाइलाइटर और शिमर का इस्तेमाल बहुत कम किया जाता है और त्वचा मखमली दिखती है। यह मेकअप मैट फिनिश देता है और चेहरे को जवां दिखाने में मदद करता है।

 

मेकअप तकनीक

 

पहले मेकअप करने की सिर्फ़ एक ही तकनीक थी, लेकिन अब एयरब्रश से भी मेकअप किया जा रहा है। इसमें एयरब्रश की मदद से चेहरे पर बेस लगाया जाता है, जिससे त्वचा को सॉफ्ट और फ्लॉलेस फिनिश मिलती है। इसके अलावा एचडी मेकअप चलन में है जो कैमरा फ्रेंडली होता है और फोटो या वीडियो में दरारें और छोटी-मोटी खामियां नहीं दिखतीं।

मिनरल मेकअप लुक

यह मेकअप लुक दरअसल कोई टाइप नहीं है, बल्कि इसमें प्रोडक्ट्स का फर्क होता है। इसमें ऐसे मेकअप का इस्तेमाल किया जाता है जिससे स्किन पर साइड इफेक्ट होने की संभावना लगभग नहीं होती। यह मेकअप सेंसिटिव स्किन वाले लोगों के लिए है।

यह भी पढ़ें :-

अब सिनेमा घरों में फू-फू करते नहीं नजर आएंगे नंदू , 6 साल बाद ये ऐड हटाया जाएगा

Citadel Honey Bunny का ट्रेलर आउट, जासूसी और धोखे की दुनिया में उलझे किरदार

Tags

inkahabr hindiinkhabarkarva chauthmake up tipps
विज्ञापन