Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • जन्माष्टमी पर मथुरा के प्रसिद्ध दूध पेड़े बनाकर भगवान श्री कृष्ण को लगाएं भोग

जन्माष्टमी पर मथुरा के प्रसिद्ध दूध पेड़े बनाकर भगवान श्री कृष्ण को लगाएं भोग

नई दिल्ली: जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान कृष्ण के लिए मथुरा का प्रसिद्ध दूध पेड़ा बनाना एक परंपरा मानी जाती है। वहीं अगर आप भी इस खास मिठाई को बनाना चाहते है और भगवान श्री कृष्ण को भोग लगाना चाहते है. तो उसके आपको फॉलो करना होगा ये आसान तरीका। 5 कप दूध दूध पेड़े […]

Advertisement
Dudh Pede Janmashtami
  • August 25, 2024 5:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान कृष्ण के लिए मथुरा का प्रसिद्ध दूध पेड़ा बनाना एक परंपरा मानी जाती है। वहीं अगर आप भी इस खास मिठाई को बनाना चाहते है और भगवान श्री कृष्ण को भोग लगाना चाहते है. तो उसके आपको फॉलो करना होगा ये आसान तरीका।

5 कप दूध

दूध पेड़े बनाने के लिए सबसे पहले आपको लगभग 5 कप दूध को कढ़ाई में डालकर उबालना है। दूध को उबालते समय इसे लगातार चलाते रहें ताकि यह जले न। वहीं लगभग 8 मिनट के बाद दूध गाढ़ा होने लगेगा। इसके बाद इसमें एक-चौथाई कप क्रीम मिलाकर इसे और भी क्रीमी बना ले। इसके बाद दूध को धीमी आंच पर लगातार चलाते रहे और लगभग 50 मिनट के बाद यह एक गाढ़ा पेस्ट बन जाएगा है।

दूध को उबालने में यदि देरी हो जाए तो वह फट क्यों जाता है, ये है इसका जवाब - Hindi News | If there is a delay in boiling milk, why does

इलायची पाउडर और मावा

इस पेस्ट में एक चौथाई कप चीनी मिला ले और चीनी के घुलने तक इसे धीमी आंच पर पकाते रहे। यदि मिश्रण कढ़ाई में चिपकने लगे, तो आप इसमें एक चम्मच घी डालकर इसे चिपकने से रोक सकते है। जब यह मिश्रण कढ़ाई छोड़ने लगे, तब इसमें एक चौथाई चम्मच इलायची पाउडर दाल दे. यह पेड़े को एक खास स्वाद देता है। इसके बाद इस मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने के लिए रख दे और फिर इसमें मावा मिला ले। इसके बाद आप मिश्रण से छोटे-छोटे बॉल्स बनाकर इसे पेड़े का रूप देकर सकते है। आप अपनी पसंद के अनुसार इन पेड़ों पर कोई भी डिजाइन बना सकते हैं।

इलायची पाउडर

एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें

इस विधि से बने मथुरा के दूध पेड़े न केवल भगवान कृष्ण के भोग के लिए उचित मने जाते हैं, बल्कि यह स्वाद में भी अनूठे होते हैं। यह पेड़े आपके लड्डू गोपाल को भी खूब पसंद आएंगे। एक बार पेड़े बन जाने के बाद, इन्हें एयरटाइट कंटेनर में स्टोर किया जा सकता है और लगभग एक हफ्ते तक ताजा रखा जा सकता है। इस जन्माष्टमी पर, इस पारंपरिक मिठाई को बनाकर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ भगवान कृष्ण के भोग का आनंद उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: आंखों के लिए चमत्कारी हैं ये 5 फूड्स, महीने भर में उतर जाएगा चश्मा

Advertisement