Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • पुरानी जींस को कचरा समझने की भूल न करें बल्कि इन तरीकों से करें दोबारा यूज

पुरानी जींस को कचरा समझने की भूल न करें बल्कि इन तरीकों से करें दोबारा यूज

बदलते फैशन के कारण कई बार हम अपनी मनपसंद जींस नहीं पहन पाते है. ऐसे में जींस घर में रखी रह जाती है. अगर आपके पास भी है पूरानी मनपसंद जींस तो आप भी इन इनोविटिव आडिइया के साथ अपनी पुरानी जींस को नए फैशन के साथ पहन सकते है. साथ ही पुरानी जींस का यूजफुल प्रयोग कर सकते हैं.

Advertisement
  • November 30, 2017 11:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली:आजकल के लाइफस्टाइल में फैशनेबल रहना हर किसी की चाहत होती है. सभी फैशन के साथ चलना पसंद करते हैं. खासकर युवा पीढ़ी अपने आपको काफी फैशनेबल मानती है. और फैशन को लेकर हमेशा चिंता में रहती है. कई बार फैशन आउट हो जाने के बाद कुछ चीजों का प्रयोग करना बंद कर देते हैं. जींस हमेशा फैशन में बना रहती है लेकिन जींस के स्टाइल में चेंज आता रहता हैं कभी एंब्रॉएडरी जींस, बेलबॉटम जींस, नेरो जींस आदि जिस कारण कुछ जींस फैशन आउट हो जाते हैं. जैसे बेलबॉटम जींस, अगर आपकी अलमारी में भी पुरानी फैशनआउट जींस है, तो करें इन जींस का रियूज.

शॉर्ट्स: अगर आप पूराने में नए का तड़का चाहते है, तो पुरानी जींस को काटकर शॉर्ट्स बना सकते है. जिससे आपको मिलेगा हॉट लुक.

वेक्सिंग स्ट्रिप: जींस को काटकर आप वेक्सिंग स्ट्रिप बना सकते है. जींस से बनी स्ट्रिप वेक्सिंग के लिए सबसे अच्छी होती है. जींस स्ट्रिप से वेक्सिंग करने पर दर्द कम होता है साथ ही यह त्वचा को कोमल बनाता है.

लैपटॉप बैग: लैपटॉप आज की जरुरत है. पुरानी जींस का प्रयोग कर आप भी लैपटॉप के लिए डिजाइनर बैग बना सकते हैं.

बॉटल कवर: गर्मी में पानी को देर तक ठंड़ा रखने के लिए पुरानी जींस का कवर बना कर पानी को ठंड़ा रख सकते हैं.

थैला बनाए: पुरानी जींस का सबसे अच्छा रियूज थैला है. थैला बनाकर प्लास्टिक बैग का यूज न करके हम प्रदुषण कम करने में अपना योगदान निभा सकते है. कपड़े का थैला यूज कर हम समाज में प्लास्टिक बैग का कम यूज करने के लिए लोगों को जगरुक कर सकते है.

क्या आपने कभी सोचा कि आपकी जींस में किसलिए होती है ये छोटी पॉकेट !

https://youtu.be/XBkU5HLFa4I

Tags

Advertisement