September 28, 2024
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • शराब से ही नहीं, इन चीजों से भी किडनी पर पड़ता है बुरा असर, फौरन बना लें दूरी
शराब से ही नहीं, इन चीजों से भी किडनी पर पड़ता है बुरा असर, फौरन बना लें दूरी

शराब से ही नहीं, इन चीजों से भी किडनी पर पड़ता है बुरा असर, फौरन बना लें दूरी

  • WRITTEN BY: Amisha Singh
  • LAST UPDATED : July 1, 2022, 4:17 pm IST

नई दिल्ली: किडनी शरीर का बेहद अहम अंग माना जाता है, ऐसे में इस अंग का सेहतमंद होना बहुत जरूरी है. बता दें, किडनी का काम शरीर से बेकार व टॉक्सिन पदार्थ को बाहर निकालना होता है. किडनी आपके शरीर के यूरिन का निर्माण करने के साथ ब्लड प्रेशर को भी सही रूप से बनाए रखने में मदद करती है. जाने माने आयुर्वेदिक डॉक्टर अबरार मुल्तानी के मुताबिक कुछ ऐसे भी फूड्स हैं, जो आपके किडनी के लिए सीधे तौर पर नुकसानदायक होते है. गलत खानपान और भाग-दौड़ वाली लाइफस्टाइल के चलते किडनी में कई तरह की समस्याएं हो जाती हैं.

शरीर में किडनी का काम-

किडनी आपके शरीर से यूरीन के जरिए गंदगी व टॉक्सिन बाहर निकालने का काम करती है. जिन्हें किडनी की दिक्कत शुरुआती दौर में ही पता लग जाती है, उन्हें खानपान में बेहद बदलाव की जरूरत होती है. कई बार कुछ लोगों की परेशानी लास्ट स्टेज पर पता चलती है, जिससे उन्हें बाद में डायलिसिस करवाना पड़ता है.

किडनी को नुकसान पहुंचाने वाली चीजे

1. शराब

ये बात कौन नहीं जानता कि ज्यादा शराब का सेवन करने से किडनियां खराब हो सकती हैं. ज्यादा शराब पीने से किडनियों की फंक्शनिंग में दिक्कत हो सकती है. इतना ही नहीं, इसका सीधा असर आपके दिमाग पर पड़ सकता है. बता दें, शराब न केवल किडनी के लिए बल्कि आपके बाकी अंगो के लिए भी नुकसानदेह है.

2. नमक

नमक में सोडियम पाया जाता है और सोडियम का काम पोटैशियम के साथ मिल कर शरीर में फ्लूड की मात्रा को सही बनाए रखना होता है, लेकिन यदि आप अपने डाइट में ज्यादा नमक की मात्रा को शामिल करते है तो यह फ्लूड की मात्रा को बढ़ा देता है, जिससे किडनी पर फिल्टर का ज्यादा दबाव पड़ता है जिससे इसे नुकसान पहुंच सकता है.

3 रेड मीट

रेड मीट में प्रोटीन की बहुत ही ज्यादा मात्रा पाई जाती है, लेकिन प्रोटीन हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी भी होता है. लेकिन आपको बता दें, रेड मीट को पचाना हमारे शरीर के लिए मुश्किल हो जाता है, जिसका असर आपकी किडनी पर पड़ता है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन