Advertisement

NIELIT August CCC Results 2018: रिजल्ट घोषित, यहां देखें परिणाम student.nielit.gov.in

NIELIT August CCC Results 2018: राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (National Institute of Electronics and Information Technology (NIELIT) ने सीसीसी अगस्त रिजल्ट घोषित कर दिया है. छात्र एनआईईएलआईटी के सीसीसी रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाइट student.nielit.gov.in पर देख सकते हैं.

Advertisement
NIELIT CCC Exam august 2018
  • September 14, 2018 9:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (National Institute of Electronics and Information Technology (NIELIT) ने अगस्त 2018 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र एनआईईएलआईटी के सीसीसी रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. NIELIT के कम्प्यूटर कॉन्सेप्ट्स यानी CCC रिजल्ट जारी किए गए हैं.

बता दें राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान कई तरह के शॉर्ट टाइम कोर्सेस करवाता है. जोकि सभी कोर्सेस कम्प्यूटर बेस्ड होते हैं. इसके अंतर्गत एसीसी 36 घंटे का, बीसीसी 80 घंटे, सीसीसी 126 घंटे और सीसीसी प्लस 200 घंटे तक के लिए करवाए जाते हैं. अभी सीसीसी 126 घंटे वाले कोर्स का रिजल्ट घोषित किया गया है.

ऐसे देखें NIELIT CCC अगस्त परीक्षा का रिजल्ट
1) उम्मीदवार NIELIT की ऑफिशियल वेबसाइट student.nielit.gov.in पर लॉग इन करें.
2) वेबसाइट पर CCC रिजल्ट टैब बना होगा, इस पर क्लिक करें.
3) इस टैब पर क्लिक करने के बाद कोर्स सिलेक्ट करें.
4) इसके बाद आप अपनी जानकारी भर कर सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
5) रिजल्ट का प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं.

MP Board Results 2018: मई के अंतिम सप्ताह में घोषित किए जाएंगे 10वीं और 12वीं के परिणाम

राजस्थान: कैग रिपोर्ट में खुली वसुंधरा राजे सरकार की पोल, 5 गुना ज्यादा बताई गई नौकरी पाने वालों की संख्या

Tags

Advertisement