New Year's Eve 2019: न्यू ईयर 2019 में अब सिर्फ कुछ ही समय बाकी है. 25 दिसंबर क्रिसमस से पूरे देश और दुनिया में नए साल का जश्न शुरू हो जाएगा. अगर आप भी नए साल पर अपने दोस्तों और परिवार के संग बाहर जाकर पार्टी करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं भारत की टॉप 5 डेस्टिनेशन. यहां नए साल का जश्न आपका मजा दौगुना कर देगा.
नई दिल्ली. दिसंबर की शुरूआत से ही नए साल के जश्न की तैयारियां पूरे देश और दुनियाभर में होने लग जाती हैं. न्यू ईयर तो 1 जनवरी से शुरू होता है लेकिन जश्न की शुरूआत 25 दिसंबर क्रिसमस से ही हो जाती है. अगर ऐसे में आने वाले नए साल आप अपने परिवार, दोस्तों और करिबियों संग कहीं बाहर जाकर पार्टी मनाने का प्लान कर रहे हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं भारत में ही न्यू ईयर 2019 सेलिब्रेट करने के 5 बेहतरीन डेस्टिनेशन.
1.गोवा
गोवा नाम सुनकर ही पार्टी एनिमल्स के रौंगटे जरूर खड़े हो जाते हैं. पार्टी करने के लिए अगर भारत में कोई जगह है तो वह गोवा है. यहां की देर रात तक चलने वाली पार्टिज का मजा सिर्फ वही लोग बता सकते हैं जो उसका एक बार आनंद ले चुके हैं. न्यू ईयर मनाने लाखों की तादाद में टूरिस्ट देश और दुनियाभर से गोवा पहुंचते हैं.
2. मुबंई
यूं तो महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई देश की आर्थिक राजधानी भी कही जाती है. लेकिन नए साल के जश्न मनाने के लिए भी मुंबई की चकाचौंध आपका दिल लूट लेगी. देर रातों की पार्टियों के लिए मशहूर मुंबई शहर में नया साल का जश्न आपको अंदर से उत्साहित कर देगा. अच्छे से अच्छे क्लब, लाउंज के साथ-साथ आप समुद्र के किनारे भी न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं.
3. मैक्लॉडगंज
अगर आप इस बार नया साल पहाड़ी वादियों में पार्टी करते हुए मनाना चाहते हैं तो हिमाचल प्रदेश का मैक्लॉडगंज भी आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि देश विदेश से लोग यहां नए साल पर छुट्टियां बिताने आते हैं. 31 दिसंबर की शाम को मैक्लॉडगंज का नजारा देखने लायक होता है.
4. अंडमान निकोबार द्वीप
अगर आप इस बार नए साल 2019 का जश्न समुद्र किनारे बीच पर शानदार पार्टी करते हुए मनाना चाहते हैं तो अंडमान निकोबार द्वीप आपके लिए बेहतरीन जगहों में से एक है. यहां की शांति और नजारा आपका नया साल और ज्यादा बेहतरीन बना देगा.
5. दिल्ली
चलिए शुरूआत देश की राजधानी दिल्ली से करते हैं. अगर आप उत्तरी भारत से आते हैं तो नए साल का जश्न मनाने के लिए दिल्ली आपके लिए शानदार डेस्टिनेशन साबित हो सकता है. दिल्ली में नया साल मनाने के लिए आपके पास इंडिया गेट जैसे सार्वजनिक स्थलों के साथ-साथ बेहतरीन डिस्को और लाउंज भी ऑप्शन में है.