नई दिल्ली: Happy News Year Shayari 2021 in Hindi नए साल का जस्न पूरी दुनिया में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. लेकिन, इस साल हर बार की तरह न्यू इयर सेलिब्रेट नहीं किया जा रहा है. एक तरफ लोगों में नए साल के आगमन की खुशी है तो दुसरी तरफ कोरोना का डर भी जिसने पूरी दुनिया को दहशत में डाल हुआ है.
साल 2020 जैसा भी रहा हो लेकिन आने वाले साल 2021 के शुभ और बेहतर होने की दुआ सभी लोग मांग रहे हैं. हालांकि अभी तक कोरोना महामारी का प्रकोप पूरी तरह से थमा नहीं है लेकिन जिस तरह से सभी ने अपनी सूझ बूझ दिखा कर सरकार का साथ दिया उससे बहुत कुछ ठीक हो पाया है. इस बीच ऐसे महौल में नए साल का रंग घोलने के लिए हम आपके लिए लाए हैं साल की सबसे बेहतरीन शायरियां जिन्हें पढ़ कर आप मुस्कुराने लगोगे, और अपने करीबियों को नए साल के अवसर पर शेयर भी करोगे. पढ़िए साल की चुनिंदा शायरी.
न शब ओ रोज़ ही बदले हैं न हाल अच्छा है
किस बरहमन ने कहा था कि ये साल अच्छा है
अहमद फ़राज़
कुछ ख़ुशियाँ कुछ आँसू दे कर टाल गया
जीवन का इक और सुनहरा साल गया
अज्ञात
तू नया है तो दिखा सुब्ह नई शाम नई
वर्ना इन आँखों ने देखे हैं नए साल कई
फ़ैज़ लुधियानवी
यकुम जनवरी है नया साल है
दिसम्बर में पूछूँगा क्या हाल है
अमीर क़ज़लबाश
पिछ्ला बरस तो ख़ून रुला कर गुज़र गया
क्या गुल खिलाएगा ये नया साल दोस्तो
फ़ारूक़ इंजीनियर
ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा ख़ुदा को
मुबारक मुबारक नया साल सब को
मोहम्मद असदुल्लाह
जिस बरहमन ने कहा है कि ये साल अच्छा है
उस को दफ़नाओ मिरे हाथ की रेखाओं में
क़तील शिफ़ाई
इस गए साल बड़े ज़ुल्म हुए हैं मुझ पर
ऐ नए साल मसीहा की तरह मिल मुझ से
सरफ़राज़ नवाज़
ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा ख़ुदा को
मुबारक मुबारक नया साल सब को
मोहम्मद असदुल्लाह
जिस बरहमन ने कहा है कि ये साल अच्छा है
उस को दफ़नाओ मिरे हाथ की रेखाओं में
क़तील शिफ़ाई
इस गए साल बड़े ज़ुल्म हुए हैं मुझ पर
ऐ नए साल मसीहा की तरह मिल मुझ से
सरफ़राज़ नवाज़
इक साल गया इक साल नया है आने को
पर वक़्त का अब भी होश नहीं दीवाने को
इब्न-ए-इंशा
Happy New Year 2021: ऐसे करें अपने मित्रों को न्यू इयर विश, सांझा करें यह शानदार तस्वीरें
पूजा मिश्रा ने कहा, 'बॉलीवुड के एक परिवार ने न सिर्फ मेरा करियर बल्कि मेरी…
महाभारत की कहानियां सिर्फ अनोखी या रोचक कहानियां नहीं हैं, बल्कि ये कहानियां धर्म, नैतिकता…
विधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ को दर्शाने वाला एक सिक्का और डाक टिकट भी…
आज, 26 नवम्बर 2024 को उत्पन्ना एकादशी का पर्व मनाया जा रहा है। यह एकादशी…
ज्योतिष के अनुसार, मंगल का यह प्रवेश कुछ राशियों के लिए कठिनाइयों का कारण बन…
देर रात जब विश्वराज सिंह के साथ बड़ी भीड़ सिटी पैलेस के गेट पर पहुंची…