Advertisement

Happy News Year Shayari 2021 in Hindi: न्यू इयर 2021 की सबसे बेहतरीन शायरी

Happy News Year Shayari 2021 in Hindi: एक तरफ लोगों में नए साल के आगमन की खुशी भी है तो दुसरी तरफ कोरोना का डर भी जिसने पूरी दुनिया को दहशत में डाल दिया है. साल 2020 जैसा भी रहा हो लेकिन आने वाले साल 2021 के शुभ और मुबारक होने की दुआ सभी लोग मांग रहे हैं.

Advertisement
New Year Shayari
  • December 31, 2020 10:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली: Happy News Year Shayari 2021 in Hindi नए साल का जस्न पूरी दुनिया में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. लेकिन, इस साल हर बार की तरह न्यू इयर सेलिब्रेट नहीं किया जा रहा है. एक तरफ लोगों में नए साल के आगमन की खुशी  है तो दुसरी तरफ कोरोना का डर भी जिसने पूरी दुनिया को दहशत में डाल हुआ है.

साल 2020 जैसा भी रहा हो लेकिन आने वाले साल 2021 के शुभ और बेहतर  होने की दुआ सभी लोग मांग रहे हैं. हालांकि अभी तक कोरोना महामारी का प्रकोप पूरी तरह से थमा नहीं है लेकिन जिस तरह से सभी ने अपनी सूझ बूझ दिखा कर सरकार का साथ दिया उससे बहुत कुछ ठीक हो पाया है. इस बीच ऐसे महौल में नए साल का रंग घोलने के लिए हम आपके लिए लाए हैं साल की सबसे बेहतरीन शायरियां जिन्हें पढ़ कर आप मुस्कुराने लगोगे, और अपने करीबियों को नए साल के अवसर पर शेयर भी करोगे. पढ़िए साल की चुनिंदा शायरी.

न शब ओ रोज़ ही बदले हैं न हाल अच्छा है
किस बरहमन ने कहा था कि ये साल अच्छा है
अहमद फ़राज़

कुछ ख़ुशियाँ कुछ आँसू दे कर टाल गया
जीवन का इक और सुनहरा साल गया
अज्ञात

तू नया है तो दिखा सुब्ह नई शाम नई
वर्ना इन आँखों ने देखे हैं नए साल कई
फ़ैज़ लुधियानवी

यकुम जनवरी है नया साल है
दिसम्बर में पूछूँगा क्या हाल है
अमीर क़ज़लबाश

पिछ्ला बरस तो ख़ून रुला कर गुज़र गया
क्या गुल खिलाएगा ये नया साल दोस्तो
फ़ारूक़ इंजीनियर

ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा ख़ुदा को
मुबारक मुबारक नया साल सब को
मोहम्मद असदुल्लाह

जिस बरहमन ने कहा है कि ये साल अच्छा है
उस को दफ़नाओ मिरे हाथ की रेखाओं में
क़तील शिफ़ाई

इस गए साल बड़े ज़ुल्म हुए हैं मुझ पर
ऐ नए साल मसीहा की तरह मिल मुझ से
सरफ़राज़ नवाज़

ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा ख़ुदा को
मुबारक मुबारक नया साल सब को
मोहम्मद असदुल्लाह

जिस बरहमन ने कहा है कि ये साल अच्छा है
उस को दफ़नाओ मिरे हाथ की रेखाओं में
क़तील शिफ़ाई

इस गए साल बड़े ज़ुल्म हुए हैं मुझ पर
ऐ नए साल मसीहा की तरह मिल मुझ से
सरफ़राज़ नवाज़

इक साल गया इक साल नया है आने को
पर वक़्त का अब भी होश नहीं दीवाने को
इब्न-ए-इंशा

Happy New Year 2021: ऐसे करें अपने मित्रों को न्यू इयर विश, सांझा करें यह शानदार तस्वीरें

Anushka Sharma latest Photoshoot: प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा ने कराया मैगजीन कवर फोटोशूट, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आईं नजर

 

Tags

Advertisement