नई दिल्ली। क्या आप भी नए साल पर पार्टी करना चाहते हैं लेकिन ठंड की वजह से बाहर नहीं जा पा रहे हैं? जरुरी तो नहीं की बाहर जाकर लेट नाइट पार्टी करके ही न्यू ईयर सेलिब्रेट किया जाए। अगर आपको सुबह ऑफिस और बच्चों को स्कूल जाना है तो घर पर ही अपनी शाम […]
नई दिल्ली। क्या आप भी नए साल पर पार्टी करना चाहते हैं लेकिन ठंड की वजह से बाहर नहीं जा पा रहे हैं? जरुरी तो नहीं की बाहर जाकर लेट नाइट पार्टी करके ही न्यू ईयर सेलिब्रेट किया जाए। अगर आपको सुबह ऑफिस और बच्चों को स्कूल जाना है तो घर पर ही अपनी शाम को हसीन बनाकर नए साल का स्वागत किया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे-
आप न्यू ईयर की शाम घर पर ही परिवार के साथ स्वादिष्ट डिनर इंजॉय कर सकते हैं। इस टाइम को फैमिली के साथ कोई गेम खेलकर या कोई नई फिल्म देखकर भी स्पेंड कर सकते हैं। अगर आप परिवार से दूर कई अकेले रह रहे हैं तो आप भी टेस्टी डिनर का लुफ्त उठाते हुए खास पलों को सेलिब्रेट कर सकते हैं।
न्यू ईयर की शाम परिवार के साथ बैठकर उन पलों को याद करें जो फैमिली को सबसे अधिक खुशी देने वाले हों। इसके साथ ही उन पलों को याद करें, जिन्होंने जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए नई सीख दी है। ये आपके परिवार के सदस्यों के अंदर एक नया संतुलन स्थापित कर सकता है।
इस शाम परिवार के सभी सदस्यों के साथ बैठकर ये योजना बनाएं कि आने वाले नए साल में फैमिली टारगेट क्या होगा। सभी लोग ये डिसाइड कर सकते हैं की सबको क्या-क्या जिम्मेदारी निभानी है। इस योजना में आप बच्चों को जरुर शामिल करें। जिससे बच्चे न सिर्फ खुद को इंपॉर्टेंट फील करेंगे बल्कि उनके अंदर डिसीजन मेकिंग पावर भी डेवलप होगा।
न्यू ईयर की शाम आप घर के बच्चों और परिवार के सदस्यों के लिए बजट फैंडली गिफ्टस खरीद सकते हैं। गिफ्ट्स न सिर्फ हमारे इमोशन्स को जोड़ने का काम करते हैं बल्कि आपसी प्रेम को भी बढ़ाते हैं। इसके लिए आप कम बजट में कुकीज और पेस्ट्रीड जैसे गिफ्ट खरीद सकते हैं।