नई दिल्ली. साल 2018 के समाप्त होने में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है. लोग नए साल के स्वागत की तैयारी में जुट चुके हैं. क्रिसमस और नए साल 2019 की छुट्टियों में लोग पिकनिक और घुमने की प्लानिंग कर रहे हैं. छुट्टियों के इन दिनों में हजारों लोगों की चाहत नेचर के पास जाकर मुड फ्रेश करने की होती है. ऐसी चाहत रखने वाले लोगों ज्यादातर पहाड़ी इलाकों का रुख करते है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में रहने वाले लोगों का नया साल हिमालय अथवा अरावली के गोद में स्थित शहरों में बितता है. इस मौके लोग उन जगहों को ज्यादा तवज्जों देते हैं, जहां घुमने के साथ-साथ बर्फबारी का लुत्फ भी उठाया जा सके. यहां हम आपको दिल्ली के आसपास के उन पांच शहरों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जहां बर्फबारी के साथ-साथ घुमने का भी मजा लिया जा सकता है.
1. मनाली. दिल्ली से करीब 531 किलोमीटर दूर मनाली पर्यटकों का पसंदीदा जगह है. यहां हर साल नई ईयर पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुटती है. मनाली से मात्र 50 किलोमीटर दूर रोहतांग दर्रा है. जहां पूरे साल लगभग बर्फबारी होती ही रहती है. नए साल के स्वागत के समय मलानी और रोहतांग दर्रा की खूबसूरती देखते ही बनती है.
2. शिमला- हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की दूरी दिल्ली से मात्र 342 किलोमीटर है. एक हिल स्टेशन के रूप में शिमला का नाम मशहूर है. यहां पूरे साल पर्यटकों की आवाजाही होती ही रहती है. लेकिन नए साल की पार्टी के समय शिमला की खूबसूरती में चार चांद बर्फबारी लगा जाती है. यदि आप नए साल में कहीं घुमने जाने की योजना बना रहे है तो शिमला आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है.
3. नैनीताल- उत्तराखंड में स्थित नैनीताल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है. ऊंची पहाडियों के बीच स्थित ताल और उसके किनारे लोगों की बसावट नैनीताल की खूबसूरती को और बढ़ा जाती है. दिल्ली से नैनीताल की दूरी मात्र 304 किलोमीटर है. दिल्ली में रहने वाले लोग रातों-रात नैनीताल पहुंच सकते है. नैनीताल के आस-पास भीमताल भी है. जहां नए साल पर पर्यटकों को बर्फबारी का मजा भी मिलेगा.
4. नारकंडा- दिल्ली से 402 किलोमीटर और शिमला से 60 किलोमीटर दूर बसा नारकंडा की गिनती भारत के खूबसूरत हिल स्टेशनों में होती है. हिमालय की वादियों में बसे नारकंडा न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिहाज से परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां बर्फबारी के साथ ही ऊंची-ऊंची पहाड़ों पर खड़े पहाड़ी पेड़ों हरियाली की चादर की अनुभूति कराते है. खास बात यह है कि नारकंडा वैसी जगह है जहां शिमला, मनाली, कुल्लू, नैनीताल के अपेक्षाकृत कम भीड़ रहती है.
5. अल्मोड़ा- अल्मोड़ा की दूरी दिल्ली से 364 किलोमीटर है. हिमालय की खूबसूरत वादियों में बसे अल्मोड़ा अपने प्राकृतिक सुंदरता के लिए काफी चर्चित है. यूं तो यहां हर मौसम में पर्यटकों का आनाजाना लगा रहता है. लेकिन न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए अल्मोड़ा और रानीखेत में कई लोग पहुंचते है. दिल्ली में रह रहे लोगों के लिए अल्मोड़ा परफेक्ट न्यू ईयर स्नो फॉल डेस्टिनेसन है.
हावड़ा ब्रिज का निर्माण कार्य ब्रिटिश सरकार ने 1936 में शुरू किया था और 1942…
भारत में सदियों से अलग-अलग रीति-रिवाज और परंपराएं चली आ रही हैं। हालांकि कुछ रीति-रिवाज…
सर्दियों में तापमान कम होने की वजह से जुकाम, बुखार और खांसी जैसी समस्याएं होने…
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शनिवार को रेलवे ट्रैक पर एक बड़ी साजिश रची…
IIT दिल्ली ने इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। जो भी उम्मीदवार…
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे…
View Comments
Thanks for this useful article on Manali and Rohtang Pass. It's in my bucket list to do with family and friends for a long time. Your article has really motivated me to go for it on priority this new year.
Found a recent article regarding online permit for Rohtang Pass.
http://www.altitudeadventureindia.com/how-to-get-the-rohtang-pass-permit/
Do share it for the benefit of readers.