Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • 2018 के स्वागत के लिए हिल स्टेशन के बजाय इन बीच पर करें न्यू ईयर पार्टी

2018 के स्वागत के लिए हिल स्टेशन के बजाय इन बीच पर करें न्यू ईयर पार्टी

छुट्टियां मनाना हर किसी को पसंद होता है. अपने बिजी लाइफस्टाइल में से टाइम निकालकर हर कोई ट्रैवल करना पसंद करता है. भारत में ऐसी बहुत सी जगह हैं जहां आप छुट्टिया मना सकते है. ज्यादातर लोग भारत के खूबसूरत बीच की जानकारी के अभाव में छुट्टिया मनाने गोवा में चले जाते है. आज हम आपको बताएं भारत के सबसे बेस्ट बीच के बारे में

Advertisement
  • December 10, 2017 5:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: ट्रैवल करना और घुमना हर उम्र के लोग को बहुत पसंद होता है. घुमने को लेकर हर किसी में उत्सुकता बनी रहती है. ऐसी बहुत सी जगह हैं जहां पर खूबसूरती और शांति दोनों है. छुट्टियों के लिए सबसे अच्छी जगह बीच है. जहां आपकी छुट्टियां होगी शानदार. अगर आप अपनी बोरिंग लाइफस्टाइल से परेशान है और चाहते है ब्रेक तो यहां मनाएं अपनी छुट्टियां चलिए नजर डालते हैं भारत के बेस्ट बीचों पर

जूहू बीच: जूहू बीच मुंबई का सबसे फेमस बीच है. जहां ने केवल देश बल्कि विदेशों से भी लोग घुमने आते है. जूहू बीच अपने नाम से ही फेमस है. जूहु बीच मुंबई की जन्नत है.

कोवालम बीच: कोवालम बीच, केरल का बहुत ही फेमस बीच है. यह तीन बीच का मेल है, लाईटहाउस बीच, हवा बीच और समुंद्र बीच. यह तिरुवनंतपुरम से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां लोग जाकर बहुत मस्ती करते हैं.

राधा नगर बीच: अंडमान के हैवलॉक आइलैंड का यह बीच, राधा नगर बीच के नाम से जाना जाता है. राधा नगर बीच को बेस्ट बीच का अर्वाड भी मिल चुका है. यह बीच अपनी खूबसूरती और शांती के लिए फेमस है. जो लोग साफ और शांत वातावरण पसंद करते हैं उनके लिए राधानगर बीच बेस्ट है.

वरकाला बीच: वरकाला बीच को ‘पापनाशम’ बीच के नाम से भी जाना जाता है. घूप सेंकने और तैराकी के लिए बीच काफी फेमस है. यहां टूरिस्ट काफी तादाद में आते हैं.

उल्लाल बीच: उल्लाल बीच कर्नाटक का सबसे सुंदर बीच है. कर्नाटक अपने बीचों की सुंदरता के लिए फेमस है. कर्नाटक में मैंगलोर बीच, उल्लाल, देवबाघ और गोकरना बीच हैं जिनमें उल्लाल बहुत फेमस है. कर्नाटक के ये बीच लोगों को बहुत आकर्षित करता हैं.

ये भी पढ़े

अगर आप भी हैं सफेद बालों की समस्या से परेशान तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

1 गिलास दूध पीना रखेगा सभी बीमारियों को दूर

 

 

Tags

Advertisement