मुंबई. चॉकलेट का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. स्वाद और दिखने में अलग अलग चॉकलेट के टाइप व्हाइट, मिल्क या फिर डार्क चॉकलेट का नाम तो आपने सुना ही होगा. व्हाइट, डार्क मिल्क चॉकलेट के खाने के बाद अब पिंक चॉकलेट खाने के लिए तैयार हो जाइए. जी हां, स्विस चॉकलेट ब्रांड नेस्ले ने जापान के चॉकलेट प्रेमियों के लिए एक खास तोहफा पेश किया है. नेस्ले 19 जनवरी को जापान में अपने किटकैट ब्रांड का नया फ्लेवर रूबी चॉकलेट लॉन्च करने जा रही है.
ज्यूरिक बेस्ड चॉकलेट कंपनी ‘Barry Callebaut’ की बनाई गए नई तरह के चॉकलेट फ्लेवर को मार्केट में पेश करने वाला नेस्ले पहला कंज्यूमर ब्रांड बनने जा रहा है. यकीनन यह नई और खास चॉकलेट जापान के चॉकलेट प्रेमियों के बीच वेलेंटाइन डे को और भी मीठा बना देगी. पहली बार पिंक कलर में आई बैरी फ्लेवर से भरी खट्टी-मीठी चॉकलेट है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, पिंक रूबी चॉकलेट पूरी तरह से नेचरल कलर से बनी हैं. इसका पिंक रंग रूबी कोको बीन से लिया गया है जो कि गुलाबी रंग के होते हैं. यह कोको बीन्स ब्राजील के इक्वाडोर और आइवरी कोस्ट पर पाए जाते हैं.
खास बात यह है कि व्हाइट चॉकलेट के बाजार में लाने के बाद नेस्ले करीब 80 साल बाद रूबी चॉकलेट पेश कर रहीं है. किटकैट पिंक रूबी चॉकलेट 19 जनवरी से जापान के मार्केट में मिलना शूरू होगी औरे इसे ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है. जापान के अलावा नेस्ले कोरिया में भी पिंक रूबी चॉकलेट लॉन्च करेंगी और जल्द इसे ऑस्ट्रेलिया में भी लॉन्च करने की तैयारी है. डार्क, मिल्क और व्हाइट चॉकलेट के बाद रूबी पिंक चौथे तरह की चॉकलेट है.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…