Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Nearest Place To Delhi: जानें दिल्ली के पास बर्फीली जगहें, जहां पहुचंते है सैलानी

Nearest Place To Delhi: जानें दिल्ली के पास बर्फीली जगहें, जहां पहुचंते है सैलानी

नई दिल्लीः अगर इस सर्दी में दिल्ली के आस-पास की कुछ बर्फीले(Nearest Place To Delhi) जगह जाने का मन बना रहे हैं, तो आपको किसी से पूछने की जरूरत नहीं है। चलिए अब जानते है कि दिल्ली से कुछ किलोमीटर की दूरी पर वो कौन सी जगह है जहां सबसे ज्यादा बर्फ दिखती है। मसूरी, […]

Advertisement
Nearest Place To Delhi:
  • December 19, 2023 9:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः अगर इस सर्दी में दिल्ली के आस-पास की कुछ बर्फीले(Nearest Place To Delhi) जगह जाने का मन बना रहे हैं, तो आपको किसी से पूछने की जरूरत नहीं है। चलिए अब जानते है कि दिल्ली से कुछ किलोमीटर की दूरी पर वो कौन सी जगह है जहां सबसे ज्यादा बर्फ दिखती है।

मसूरी, धनौल्टी और कानातल

मसूरी, धनौल्टी और कानातल ये सुंदर पहाड़ी स्टेशन हैं जो दिल्ली के पास हैं। इन स्थानों का शांत माहौल आपको बहुत आकर्षित करेगा। यहां आप दोस्तों या परिवार के साथ बर्फबारी देख सकते हैं और बर्फ लुफ्त उठा सकते हैं। बता दें कि दिल्ली और कानातल के बीच की दूरी 320 किलोमीटर है। वहीं कानातल(Nearest Place To Delhi) और मसूरी के बीच की दूरी 48 किलोमीटर है और मसूरी और धनौल्टी के बीच की दूरी करीब 58 किलोमीटर है।

कुफरी और शिमला

शिमला में ऐसे रेस्तरां(Restaurant) हैं जहां आप गरम चाय, मैगी का आनंद ले सकते हैं। बता दें कि दिल्ली और शिमला के बीच की दूरी 342 किलोमीटर है वहीं शिमला और कुफरी के बीच की दूरी(Distance) 17 किलोमीटर है।

मनाली

यहां के केफेस और खेल मनाली की सौंदर्य को बढ़ाने में मदद करते हैं। जिससे यह आपके परिवार और दोस्तों के लिए अच्छी छुट्टी बिताने के लिए पूर्ण स्थान बनता है। यहां आप पैराग्लाइडिंग कर सकते हैं और स्नो स्कूटर पर सवारी कर सकते हैं। बता दें कि दिल्ली और मनाली के बीच की दूरी 538 किलोमीटर है। वहीं मनाली और रोहतांग(Rohtang) पास के बीच की दूरी 51 किलोमीटर है।

यह भी पढ़े: Ayodhya Ram Mandir: राम जन्मभूमि अयोध्या में होगी मंडल पूजा, जानें महत्व, नियम और अनुष्ठान

Advertisement