Navratri Kanya Pujan 2018 Gift : शारदीय नवरात्रि 18 अक्टूबर को नवमी पर समाप्त होंगे. इस दिन भक्त कन्या पूजन कर बच्चों को सुंदर सुंदर उपहार देकर अपना व्रत खोलेंगे. लेकिन इस बार आप प्लास्टिक का सामान देने से बचें. क्योंकि ये सामान सेहत के लिए भी खतरनाक है.
नई दिल्ली. Navratri Kanya Pujan 2018 Gift: शारदीय नवरात्रि 2018 का आगाज 10 अक्टूबर से हुआ जिसका समापन 18 अक्टूबर को होगा. शारदीय नवरात्रि में भक्त मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा कर उन्हें प्रसन्न करते हैं. कहा जाता है कि इन नवरात्रि में मांगी गई हर मुराद मां दुर्गा अपने भक्तों की जरूर पूरी करती हैं. अष्टमी और नवमी पर कन्या पूजन कर नवरात्रि का व्रत खोलेगा. भक्त मां दुर्गा का व्रत खोलने से पहले कन्या पूजन करेंगे और उन्हें दुर्गा मां का रूप मान भोग लगाएं और उपहार भेंट करेंगे. लेकिन आजकल प्लास्टिक का इस्तेमाल लोग अधिक करने लगे हैं. हम आपके लिए लाएं हैं ऐसे आइडिया जिसके जरिए आप प्लास्टिक की बजाय अच्छे गिफ्ट कंचकों को दें सकेंगे.
1) नोटबुक, स्टोरी बुक या पैंसिल बॉक्स: आप प्लास्टिक के टिफिन या सामान के बजाय कंचकों को पढ़ाई का सामान भेंट कर सकते हैं. इन सामान को वह अच्छे से यूज भी कर सकते हैं.
2) हेयर बैंड, रबड़: छोटी छोटी कंचकों को सजने संवरने का खूब शौक होता है आप उन्हें खुश करने के लिए सुंदर सुंदर हैयरबैंड या रबड़ आदि गिफ्ट कर सकते हैं. जितना हो सके प्लास्टिक के बर्तन देने से बचें.
3) स्टील के बर्तन: आपने देखा होगा कि स्टील के बर्तन देना हिंदू पूजा में हमेशा से ही शुभ माना जाता है. इसीलिए आप प्लास्टिक के बजाय स्टील का सामान गिफ्ट करें.
4)कलर्स और कलर्स बुक: हर बच्चे को कलरिंग आदि का बहुत शोक होता है. आप चाहे तो बच्चो को कलर बॉक्स आदि गिफ्ट कर सकते हैं..
5) पर्स, माता की चुनरी: बच्चियों को आप पर्स या माता की चुनरी भी उपहार में दे सकते हैं बच्चे ऐसा गिफ्ट पाकर खुश होंगे.