Navratri Garba Songs 2019, Navratri Garba Dance Dandiya Night Gaane: नवरात्रि शुरू होते ही देशभर में जगह जगह गरबा डांस और डांडिया का आयोजन किया जाता है. गरबा के लिए लोग कई दिन पहले से ही तैयारियां करने लगते हैं. डांडिया नाइट के लिए जिस तरह डांडिया और ड्रेस जरूरी है, उसी तरह गरबा डांस के लिए सही गानों को चुनना भी बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं गरबा नाइट के लिए कुछ ऐसे गाने जो आपकी शाम में चार चांद लगा देंगे.
नई दिल्ली. नवरात्रि शुरू होते ही देशभर में गरबा और डांडिया का रंग चारों ओर बिखरने लगता है. मां दुर्गा को खुश करने के लिए जगह जगब गरबा डांस और डांडिया का आयोजिन किया जाता है. प्राचीन समय से ही नवरात्रि के समय गरबा खेलने का रिवाज चला आ रहा है. नवरात्रि के दौरान जगह जगह डांडिया नाइट्स पार्टी का आयोजन भी किया जाता है. जिसके लिए लड़कियां, औरतें और लड़कों में भी इसका खासा उत्साह देखने को मिलता है. डांडिया नाइटड के लिए पहले से ही लोग इसकी तैयारियां करना शुरू कर देते हैं. ड्रेस, मेकअप से लेकर डांडिया हर चीज की तैयारियां पहले ही शुरू हो जाती है.
डांडिया नाइट और गरबा में अगर सबसे जरूरी और खास कुछ है तो वो है गरबा के गाने. गरबा के गाने का अगर सही तरीके से चयन न किया गया हो तो यह आपका मजा किरकिरा कर सकता है. गरबा के गाने पारंपिक होने के साथ फिल्मी धुनों पर भी बने होते हैं. इन्हें सुनने से लोग खूद को नाचने से रोक नहीं पाते हैं. गरबा के नए नए गानों के साथ साथ पुराने गानों का भी काफी क्रेज है. आइए जानते हैं गरबा नाइट के लिए कुछ ऐसे गाने जो आपकी शाम में चार चांद लगा देंगे.
पहले गरबा का आयोजन केवल गुजरात राज्य में ही हुआ करता था. यह नृत्य गुजरातियों की शान माना जाता है. आज गरबा हर शहर हर गली में बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाता है. इसके साथ ही विदेशों में भी गरबा का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है.
https://youtu.be/9bCBZMQRA78