नई दिल्ली. नवरात्रि की धूम बाजारों में भी आसानी से देख सकते हैं. शारदीय नवरात्रि 2018 पर बाजारों की चकाचौंध चारों ओर हैं. नवरात्रि का त्योहार पर महिलाएं के लिए कई मायनों में खास है. दरअसल नवरात्रि सिर्फ पूजा-अर्चना और व्रत तक सीमित ही नहीं रखा जाता, बल्कि इन्हें फैशनेबल स्टाइल में सेलिब्रेट किया जाता है. महिलाएं ट्रेडिशनल ड्रेस से लेकर कई लेटेस्ट फैशन को फॉलो करती हैं और नवरात्रि नाइट में शामिल होती हैं. देखिए महिलाओं के पास है एक नहीं बल्कि कई ट्रेडिशनल ड्रेसिस ऑप्शन.
1. ट्रेंडी कुर्ती
इन दिनों बाजारों में कुर्तियों का खूब फैशन है. इसीलिए आप फैशन के मुताबिक लेटेस्ट और ट्रेडिशनल कुर्ती वियर कर सकती है.
2)लंहगा चौली
इन दिनों महिलाएं फैशन के लिए बॉलीवुड को खूब फॉलो करती है. तो आपको बता दें लंहगा चौली एक ऐसी ड्रेस है जो हमेशा लोगों की पहली पसंद बन रही रहती है. लंहगा चौली खासतौर पर डांडियां नाइट के दिन पहनी जाती है.
3)सलवार कमीज
सलवार कमीज या धागे के वर्क से सजी कमीज को पटियाला सलवार पर पहन आप नवरात्रि फंग्शन में सबसे अगल दिख सकती हैं. सलवार कमीज हमेशा ट्रेंड में रहता है.
4)इंडो वेस्टर्न
इंडो वेस्टर्न इन दिनों खूब फैशन में है जिसके साथ नीचे स्कर्ट या सलवार ऊपर क्रॉप टॉप पहन कर आप नवरात्रि पर्व में सबसे खास बन सकती हैं.
5)साड़ी
हिंदू रीति रिवाज में टॉप पर आने वाली साड़ी सदाबहार ड्रेस है जिसे हर मौके पर पहना जा सकता है. आप नवरात्रि में सिल्क साड़ी पहन सकते हैं जो आपको क्लासिक लुक देगी.
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट हुआ है। हम हमले में 7 जवान शहीद हो गए…