नई दिल्ली: हमारे शरीर की हर एक चीज एक-दूसरे से जुड़ी हुई होती है। जिससे कि कई बार ऐसा होता है कि शरीर में होने वाली बीमारियों का संकेत भी शरीर के कई अंग देते हैं, ठीक ऐसे ही नाखूनों की बनावट, रंग और शेप यह बताती है कि हम स्वस्थ हैं या बीमार। यदि […]
नई दिल्ली: हमारे शरीर की हर एक चीज एक-दूसरे से जुड़ी हुई होती है। जिससे कि कई बार ऐसा होता है कि शरीर में होने वाली बीमारियों का संकेत भी शरीर के कई अंग देते हैं, ठीक ऐसे ही नाखूनों की बनावट, रंग और शेप यह बताती है कि हम स्वस्थ हैं या बीमार। यदि आपके नाखून पीले, काले या सफेद रंग के हो जाते हैं, तो हो सकता है कि यह कई बीमारियों की ओर इशारा करती हैं। तो चलिए जानते हैं कि नाखूनों का रंग बदलना क्या कहता है और आपको इससे(Nails Discoloration) कैसे बचना चाहिए।
लाल रंग के नाखून
अगर आपके नाखूनों का रंग बदल कर लाल रंग के हो जाते हैं, तो यह सूजन या फिर ल्यूपस बीमारी का संकेत दे सकते हैं।
अगर आपके नाखूनों पर पीले धब्बे दिखाई देते हैं, तो यह शरीर में विटामिन बी, प्रोटीन और जिंक की कमी का संकेत दे सकते हैं और कई बार नाखूनों का पीला होना पीलिया का संकेत भी देता है।
नीले या काले रंग के नाखून
कई बार नाखूनों में नीले और काले रंग के धब्बे नजर आते हैं, तो यह इस बात का संकेत देते हैं कि शरीर में ब्लड सर्कुलेशन ठीक नहीं है और गंभीर स्थिति में यह हार्ट से जुड़ी बीमारियों का संकेत भी देती है।
सफेद रंग के नाखून
अगर आपके नाखूनों में सफेद रंग की धारियां नजर आने लगें, तो यह आपके शरीर में लीवर और किडनी की बीमारियों से जुड़ा संकेत दे सकते हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार नाखुन में सफेद रंग की लाइन नजर आना(Nails Discoloration) हेपेटाइटिस जैसी बीमारी की ओर इशारा कर सकता है।
अगर आपके नाखुन बहुत ज्यादा टूटते हैं। कई लोगों को लगता है कि शायद नाखून कमजोर है, इसीलिए टूट रहे हैं। इसका ये मतलब नहीं की सिर्फ कमजोर होने पर ही नाखून बार-बार टूटते हैं, बल्कि नाखूनों का बार-बार टूटना भी कई बीमारियों की ओर संकेत देता है या खून में कमी और कई बार थायराइड जैसी बीमारी की ओर इशारा करता है।
ALSO READ: