नई दिल्ली। सभी जानते हैं कि नेल पॉलिश किस तरह से हाथों की खूबसूरती बढ़ाने का काम करती है। पर क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आप मेकअप के साथ ही नेल पॉलिश भी स्किन टोन के हिसाब से चुनेंगीं, तो ये आपकी खूबसूरती को और बढ़ा सकता है। जिस तरह से नेल पॉलिश कपड़ों से मैच करने पर अच्छा लगता है वैसे ही सोचिए नेल पॉलिश आपके स्किन टोन के हिसाब से हो तो कितना जंचेगा। आइए जानते हैं इस ट्रिक को जिसकी मदद से आप परफेक्ट तरीके से नेल पॉलिश चुन सकती हैं।
गोरी त्वचा के लिए
आमतौर पर लोगों को ये लगता है अगर किसी का रंग गोरा है तो उसपर सब कुछ फबेगा। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। गोरी रंगत वाली महिलाओं को सॉफ्ट बेरी और ब्लू अंडरटोन के साथ वाइन रेड, डस्टी रोज, पारदर्शी, शाइनी पिंक जैसे कलर अपने नेल्स पर लगाने चाहिए। ये आपके हाथों को सुंदर बनाएंगे साथ ही देखने में भी बेहद क्लासिक लगेंगे।
गेहुंए रंग की त्वचा के लिए
अगर आपकी त्वचा गेहुंए रंग की है, तो आप गहरे या रोजी पिंक, प्लम, बेरीज या डीप ब्राउन रेड कलर की नेल पॉलिश का यूज करें। आपकी स्किन टोन पर स्काई ब्लू कलर भी काफी खूबसूरत लगेगा। इसके अलावा कॉफी या चॉकलेट कलर भी आपके हाथों को खूबसूरत बना सकता है।
सांवली रंगत की त्वचा के लिए
अगर आपकी स्किन डार्क है, तो आपके हाथों पर ब्राउन का कोई भी शेड बेहद अच्छा लगेगा। साथ ही शीयर, शिमर लाइट ब्राउन से कॉफी टोन तक सब आप के स्किन कलर पर मैच करेगा। आप इनमें से कोई भी कलर अपने नेल्स के लिए चुन सकती हैं।
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…