नई दिल्ली: खूबसूरत और चमकदार नाखून आपके हाथों को सुंदर बनाने का काम करते हैं. इतना ही नहीं, नाखून आपके सेहत की भी जानकारी भी देते हैं. दरअसल, नाखून में कैरटीन नाम का एक प्रोटीन पाया जाता है, जो बता देता है कि आपकी सेहत अच्छी है या नहीं. कई बार हमारी खुद की लापरवाही […]
नई दिल्ली: खूबसूरत और चमकदार नाखून आपके हाथों को सुंदर बनाने का काम करते हैं. इतना ही नहीं, नाखून आपके सेहत की भी जानकारी भी देते हैं. दरअसल, नाखून में कैरटीन नाम का एक प्रोटीन पाया जाता है, जो बता देता है कि आपकी सेहत अच्छी है या नहीं. कई बार हमारी खुद की लापरवाही की वजह से भी हमारे नाखून खराब और टेढ़े-मेढ़े हो जाते हैं. लंबे और चमकदार नाखूनों के लिए उनका सही तरीके देखभाल करना बेहद जरुरी होता है. छोटी-छोटी लापरवाही के कारण अक्सर नाखून खराब होकर टूटने लग जाते हैं. चलिए आज हम आपको बताते हैं उन गलतियों के बारे में जिससे आपके नाखून खराब हो सकते हैं.
नाखूनों पर हमेशा नेलपेंट लगाने से नाखूनों की चमक फीकी पड़ने लगती है. इसलिए हमेशा नाखूनों पर नेलपेंट लगाने से आपको बचना चाहिए. साथ ही नेलपेंट की ज्यादा कोटिंग नाखूनों पर लगाने से बचें.
लंबे नाखून आसानी से टूटते हैं जिससे आपको दर्द भी हो सकता है. कई बार सफाई करने या काम करने के दौरान लंबे नाखून काफी नीचे से टूट जाते हैं. लंबे नाखूनों में गंदगी भी जमा हो जाती है.
आजकल नेल एक्सटेंशन एंड आर्ट बेहद ट्रेंड में है. जिनके नेचुरली नाखून बड़े नहीं होते वे नेल एक्सटेंशन का सहारा लेती हैं. आपको बता दें ये आपके नाखूनों को बेहद कमजोर कर सकते हैं. इसलिए नेल एक्सटेंशन का जहां तक हो सके कम इस्तेमाल करें।