नई दिल्ली: आपको याद दिला दें कि साल 2024 का आखिरी चंद्र ग्रहण 18 सितंबर 2024 को लगने जा रहा है. चंद्र ग्रहण को लेकर हिंदू धर्म में कई मान्यताएं हैं और इसके नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए कई उपाय भी किए जाते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि चंद्र ग्रहण का जिक्र इस्लाम धर्म में भी किया गया है और इस धर्म में ग्रहण को लेकर खास उपाय भी बताए गए हैं.
बता दें कि मुस्लिम लोगों को ग्रहण के दौरान नमाज अदा करते हैं. इस्लाम धर्म के अनुसार चंद्र ग्रहण के दौरान लोग मस्जिद में एक साथ बैठकर नमाज पढ़ते हैं. इस्लाम धर्म में जब भी चंद्र ग्रहण लगता है तो उस दौरान पढ़ी जाने वाली नमाज आम दिनों की नमाज से काफी अलग होती है. चंद्र ग्रहण के दौरान की जाने वाली प्रार्थना को ‘सलात अल कुसुफ’ कहा जाता है.
सलात अल-कुसुफ़ प्रार्थना के दौरान, उपासक अपना सिर ज़मीन पर झुकाकर प्रार्थना करता है. इस समय नमाजी अल्लाह सर्वशक्तिमान को उनकी अपार शक्तियों और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देते हैं. ऐसा करने से चंद्र ग्रहण के दौरान अल्लाह ताला अपने बंदों पर रहमत बरसाते हैं.
इस्लाम के अनुसार चंद्र ग्रहण के दौरान हर मुसलमान के लिए नमाज पढ़ना जरूरी नहीं है. वहीं बता दें कि मुसलमान ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि वो अल्लाह से दुआ करते है कि चंद और सूरज का तकलीफ कम हो. इसलिए वो नमाज अदा करते हैं और दुआ मांगते हैं.
ये भी पढ़ें: जिसका देश में शासन, उसी के नेता ने लड़कियों के साथ की छेड़छाड़, फिर मांगनी पड़ी माफी
चीन का पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट J-35 अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी मौजूदगी…
अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में एक तेज रफ्तार एसयूवी ने सैलून समेत पांच दुकानों को…
एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना पर मेहरबान हो गई है। शिंदे…
सर्दी के मौसम में रजाई या कम्बल लपेटकर सोना चाहिए ताकि शरीर गर्म रहे. इंसान…
अगर आपके फेसबुक पर दो पेज एक जैसे नाम और मकसद के साथ हैं, तो…
रायगढ़ के स्टेशन चौक के पास एक कार ने बछड़े को टक्कर मार दी. टक्कर…