नई दिल्ली:घर में थोड़ी सी भी गंदगी देखकर महिलाएं परेशान हो जाती हैं. इसलिए वह हर दिन घर को साफ देखना चाहती हैं. महिलाएं या तो खुद घर साफ करती हैं. या किसी और की मदद लेती है. हाल ही में एक महिला ने भी ऐसा ही किया। उसने अपने बेटे के कमरे की सफाई की। उसने कमरे में जाकर सब कुछ साफ किया, लेकिन फिर जब उसने बिस्तर हटाकर उसके पीछे सफाई करने के बारे में सोचा, तो उसने बिस्तर के पीछे कुछ ऐसा देखा, जिसे देखकर वह चौंक गई.
मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक केरी नाम की एक TikTok यूजर के 8 बच्चे हैं. हाल ही में उसने एक वीडियो पोस्ट किया कैरी ने इस दौरान चौंकाने वाली बात बताई. महिला ने वीडियो में बताया कि वह हाल ही में जब अपने बेटे के कमरे की सफाई करने गई थी. तब पूरा कमरा साफ करने के बाद जब उसने बिस्तर हटाया तब उसने कुछ ऐसा देखा कि वो अब वीडियो के माध्यम से हर किसी को सलाह दे रही है कि उन्हें समय-समय पर अपने कमरे का फर्नीचर खिसकाते रहना चाहिए.
उसने बताया कि उसके वॉलपेपर पर काली फफूंद थी. फफूंद एक प्रकार का कीटाणु है जो दीवारों और लकड़ी को खाकर उन्हें खराब कर देता है.बिस्तर हटाते ही उसे फफूंद दिख गई. इंग्लैंड की नेशनल हेल्थ सर्विस के मुताबिक बहुत लंबे वक्त तक मोल्ड के संपर्क में रहने से एलर्जिक रिएक्शन हो सकते हैं, सांस लेने में दिक्कत हो सकती है, अस्थमा का अटैक आ सकता है और इसके अलावा कई तरह के खतरनाक संक्रमण हो सकते हैं. इसकी वजह से जैसे ही फफूंद दिखती है, तुरंत इसके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए.
ये भी पढ़े: अफगानिस्तान ने भेजा संदेश भारत साथ दे तो पाकिस्तान की औकात बता देंगे!
Winter: सर्दी का मौसम है तो ऐसे में बच्चों से लेकर बूढों तक की परेशानी…
नई दिल्ली: पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले थमने का नाम नहीं ले…
बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए आवाज उठाने मुस्लिम महिलाएं सड़क पर उतर आईं और विरोध प्रदर्शन…
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त…
सीनियर जेल सुपरिेटेंडेंट पीपी सिंह ने इसे लेकर सफाई देते हुए कहा कि हमें ऐसे…
अदालत में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान 24 नवंबर को भड़की हिंसा, आगजनी और फायरिंग…