Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • मां बेटे के कमरे में सफाई करने घुसी, अचानक बिस्तर पर देखा ऐसा चीज, पैरों तले खिसक गई जमीन!

मां बेटे के कमरे में सफाई करने घुसी, अचानक बिस्तर पर देखा ऐसा चीज, पैरों तले खिसक गई जमीन!

केरी नाम की एक TikTok यूजर के 8 बच्चे हैं. हाल ही में जब वह अपने बच्चे की कमरे की सफाई करने घुसी. जब कैरी ने बिस्तर हटाकर उसके पीछे की सफाई करने के बारे में सोचा, तो उसने बिस्तर के पीछे कुछ ऐसा देखा, जिसे देखकर वह चौंक गई.

Advertisement
Ghar KI Safai
  • December 4, 2024 12:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली:घर में थोड़ी सी भी गंदगी देखकर महिलाएं परेशान हो जाती हैं. इसलिए वह हर दिन घर को साफ देखना चाहती हैं. महिलाएं या तो खुद घर साफ करती हैं. या किसी और की मदद लेती है. हाल ही में एक महिला ने भी ऐसा ही किया। उसने अपने बेटे के कमरे की सफाई की। उसने कमरे में जाकर सब कुछ साफ किया, लेकिन फिर जब उसने बिस्तर हटाकर उसके पीछे सफाई करने के बारे में सोचा, तो उसने बिस्तर के पीछे कुछ ऐसा देखा, जिसे देखकर वह चौंक गई.

सफाई के दौरान कुछ ऐसा देखा

मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक केरी नाम की एक TikTok यूजर के 8 बच्चे हैं. हाल ही में उसने एक वीडियो पोस्ट किया कैरी ने इस दौरान चौंकाने वाली बात बताई. महिला ने वीडियो में बताया कि वह हाल ही में जब अपने बेटे के कमरे की सफाई करने गई थी. तब पूरा कमरा साफ करने के बाद जब उसने बिस्तर हटाया तब उसने कुछ ऐसा देखा कि वो अब वीडियो के माध्यम से हर किसी को सलाह दे रही है कि उन्हें समय-समय पर अपने कमरे का फर्नीचर खिसकाते रहना चाहिए.

नजर आई हैरान करने वाली चीज

उसने बताया कि उसके वॉलपेपर पर काली फफूंद थी. फफूंद एक प्रकार का कीटाणु है जो दीवारों और लकड़ी को खाकर उन्हें खराब कर देता है.बिस्तर हटाते ही उसे फफूंद दिख गई. इंग्लैंड की नेशनल हेल्थ सर्विस के मुताबिक बहुत लंबे वक्त तक मोल्ड के संपर्क में रहने से एलर्जिक रिएक्शन हो सकते हैं, सांस लेने में दिक्कत हो सकती है, अस्थमा का अटैक आ सकता है और इसके अलावा कई तरह के खतरनाक संक्रमण हो सकते हैं. इसकी वजह से जैसे ही फफूंद दिखती है, तुरंत इसके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए.

ये भी पढ़े: अफगानिस्तान ने भेजा संदेश भारत साथ दे तो पाकिस्तान की औकात बता देंगे!

Advertisement