Vastu Shastra For Money Plant: आपके घर में मनी प्लांट रखने की दिशा का वास्तु शास्त्र में विशेष महत्व बताया गया है. मान्यता है कि अगर घर में मनी प्लांट की दिशा जरा भी गलत हुई तो आपको आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता सकता है.
नई दिल्ली. जीवन में खूब पैसा कमाना लोगों की सबसे बड़ी चाहत है और इसे पूरा करने के लिए लोग हर तरह के उपाय भी आजमाते हैं. काफी लोग अपने घरों में मनी प्लांट भी लगाते हैं. हालांकि, काफी संख्या में लोग शौकिया तौर पर मनी प्लांट को घर लाते हैं लेकिन कई लोग शुभ मानकर भी अपने घर में यह पौधा लगाते हैं. दरअसल मान्यता है कि घर में मनी प्लांट के लगाने से आ रही आर्थिक तंगी पर विराम लग जाता है और आपके घर में सुख-शांति का आगमन होता है. लेकिन मनी प्लांट घर में लाने से पहले उसकी दिशा समेत दूसरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
मनी प्लांट की दशा सबसे जरूरी
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मनी प्लांट लगाने से पहले दिशा का ख्याल बेहद जरूरी है. अन्यथा यह आपके लिए अशुभ भी साबित हो सकता है. इसलिए घर में जब भी मनी प्लांट लगाएं तो हमेशा आग्रेय यानी दक्षिण पूर्व दिशा में लगाएं. माना जाता है कि अगर आपके घर में मनी प्लांट आग्रेय दिशा में है तो उसपर गणेश जी की कृपा बरसती है. गणेश जी को ही आग्रेय दिशा का देवता कहा गया है और शुक्र ग्रह उसके प्रतिनिधि हैं. भगवान गणेश अमंगल का विनाश करते हैं तो शुक्र ग्रह को सुख-समृद्धि का कारक माना जाता है.
वहीं अगर आपके घर में मनी प्लांट घर की उत्तर पूर्व दिशा में लगा है तो तुरंत उसकी दिशा परिवर्तन कर दीजिए वरना आपके जीवन में परिवर्तन आने में समय नहीं लगेगा. घर की इस दिशा में मनी प्लांट लगाना नकारात्मक माना गया है. कहा जाता है कि घर के उत्तर पूर्व दिशा में मनी प्लांट लगाने से आर्थिक नुकसान का खतरा होने की संभावनाएं हो जाती हैं. इसका एक बड़ा कारण है ईशान का प्रतिनिधि बृहस्पति गृह और शुक्र और बृहस्पति के बीच शत्रुता के संबंध होना.