Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Merry Christmas Shayari 2019 in Hindi: क्रिसमस 2019 हिंदी शायरी SMS ग्रीटिंग कार्ड भेज कर अपने परिवार और दोस्तों को करें विश मेरी क्रिसमस 2019

Merry Christmas Shayari 2019 in Hindi: क्रिसमस 2019 हिंदी शायरी SMS ग्रीटिंग कार्ड भेज कर अपने परिवार और दोस्तों को करें विश मेरी क्रिसमस 2019

Merry Christmas Shayari 2019 in Hindi: इस साल 2019 में क्रिसमस आने में केवल एक दिन बाकी है. कल यानी 25 दिसंबर को पूरे देश में क्रिसमस मनाया जाएगा. इस खास मौके पर आप भी अपने परिवार के लोगों और करीबी दोस्तों को हिंदी शायरी भेज कर उनको इस दिन को और खास बना सकते हैं.

Advertisement
Merry Christmas Shayari 2019 in Hindi
  • December 24, 2019 2:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Merry Christmas Shayari 2019 in Hindi: 25 दिसंबर को पूरे देश में क्रिसमस मनाया जाएगा. इस दिन का इंतजार सभी बेहद बेसब्री के साथ करते हैं. इस दिनों को मनाने का अंदाज भी बेहद अलग होता है. इस दिन के करीबन महीने भर पहले से ही लोग घर-घर जा कर प्रेयर करते है औप प्रभु के शरण में अपनी प्रार्थना रखते हैं और सभी को विश करते हैं. इस महीने को काफी पाक माना जाता है. दिसंबर आते ही हर कोई इस त्योहार को लेकर खुश नजर आता है. इस दिन सभी मिल जुल कर कॉफी और चॉकलेट केक खाते हैं. इस दिन लोग घरों में स्टार लाइट और क्रिसमस ट्री को अच्छे से लाइट और गिफ्ट से सजाते हैं. 

क्रिसमस ट्री, क्रिब्स, सितारे, सांता क्लॉज, रोशनी से घर जगमगा उठता है. इसके साथ ही घर में विशेष भोजन की तैयारी की जाती है यह दिन साल का आनंदमय दिन होता है. यहां दिए गए फोटो और ग्रीटिंग कार्ड के जरिए आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं. क्रिसमस कार्ड क्रिसमस दिवस से पहले के हफ्तों के दौरान दोस्तों और परिवार के सदस्यों के बीच बधाई संदेश देते हैं.

लोग त्योहार पर एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं और संदेश भेजकर शुभकामनाएं देते हैं. तो आप भी अपने परिवार के सदस्यों समेत अपने तमाम दोस्तों को क्रिसमस की हिंदी भेज कर उनके इस दिन को खास बना सकते हैं.

  1. क्रिसमस का उमंग और उत्साह,
    हमेशा आपके जीवन को,
    खुशियों से सराबोर रखे !
    Merry Christmas 2019
  2. खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
    सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
    हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,
    खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह !
    क्रिसमस की बधाईयां 2019
  3. इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह,
    हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे!
    Merry Christmas 2019
  4. देवदूत बनके कोई आएगा,
    सारी आशाएं तुम्हारी, पूरी करके जायेगे,
    क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
    तौफे खुशियों के दे जायेगा!
    Merry Christmas to All 2019
  5. क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार जीवन में,
    लाये खुशियाँ अपार, Santa Clause आये आपके द्वार,
    शुभकामना हमारी करें स्वीकार!
    Merry Christmas 2019
  6. रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाये,
    क्रिसमस पार्टी में चार चाँद लग जाये,
    सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवायें,
    और हर दिन आप नए-नए तौफे पायें!
    Merry Christmas 2019
  7. ना कार्ड भेज रहा हूँ,
    ना कोई फूल भेज रहा हूँ,
    सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको,
    क्रिसमस और नव वर्ष की,
    शुभकामनाएं भेज रहा हूँ
    Merry Christmas 2019
  8. लो आ गया जिसका था इंतज़ार,
    सब मिल कर बोलो मेरे यार,
    दिसम्बर में लाया क्रिसमस बहार,
    मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार!
    Merry Christmas 2019 Message
  9. बच्चों का दिन तौफों का दिन,
    सांता आएगा कुछ तुम्हे दे कर जायेगा,
    भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना,
    आप सभी को क्रिसमस की शुभकामना!
  10. चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
    और तारों ने आस्मां को सजाया है,
    लेकर तौफा अमन और प्यार का,
    देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है,
    Merry X Mas 2019

https://www.instagram.com/p/B6cky9PjEhU/

https://www.instagram.com/p/B6cqCLKFx89/

https://www.instagram.com/p/B6cqBHznv-c/

https://www.instagram.com/p/B6cqIo9lvTh/

https://www.instagram.com/p/B6cqId1HQya/

10 Best Christmas Ideas 2019: क्रिसमस 2019 के मौके पर ये क्रिसमस आइडिया आपके घर को सजाने में होंगे कारगर, देखें फोटो वीडियो

Merry Christmas 2019 Images: क्रिसमस 2019 के मौके पर अपने दोस्तों-करीबियों को ये एचडी फोटो, ग्रीटिंग कार्ड, मेसेज भेजकर कहें मैरी क्रिसमस

Happy New Year Shayari 2020 Advance: दोस्तों और रिश्तेदारों इन हैप्पी न्यू ईयर हिंदी शायरी को मैसेज, व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए दें नए साल की शुभकामनाएं

Tags

Advertisement