Merry Christmas messages and wishes in English for 2018: फेसबुक और व्हाट्सएप पर भेजें इन क्रिसमस मैसेज और फोटो के जरिए शुभकामनाएं

Merry Christmas messages and wishes in English for 2018: क्रिसमस का त्योहार 25 दिसंबर को मनाया जाता है. इस बार भी यूजर क्रिसमस से पहले ही दोस्तों व रिश्तेदारों को सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं भेजना शुरू कर दिया है. इनखबर आपके लिए लाया है क्रिसमस लेटेस्ट फोटो, क्रिसमस वॉलपेपर, क्रिसमल इमेज, क्रिसमस तस्वीरें और क्रिसमस स्टेटस के लिए कोट्स, जिसके जरिए आप व्हटसअप और फेसबुक पर शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Advertisement
Merry Christmas messages and wishes in English for 2018: फेसबुक और व्हाट्सएप पर भेजें इन क्रिसमस मैसेज और फोटो के जरिए शुभकामनाएं

Aanchal Pandey

  • December 24, 2018 5:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. क्रिसमस 2018 की धूम खूब छाई हुई है. रिंगिंग बेल की गूंज आपने भी जरूर सुनी होगी. क्रिसमस की शुभकामनाएं भेजी जानी शुरू हो गई है. इस मौके पर इनखबर आपके लिए लाएं हैं क्रिसमस व्हाट्सअप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भेजने के लिए शानदार मैसेज. क्रिसमस लेटेस्ट फोटो, क्रिसमस वॉलपेपर, क्रिसमल इमेज, क्रिसमस तस्वीरें और क्रिसमस स्टेटस के लिए कोट्स.

हर साल 25 दिसंबर को मनाए जाने वाला ये त्योहर पूरे विश्व में मनाया जाता है. कहा जाता है कि इस दिन सेंटा आते हैं और लोगों की विश पूरी करते है. रेड कलर के आउटफिट में सांता क्लॉज हैं और सभी के लिए तरह तरह के तोहफे लाते हैं और सभी के चेहरे पर मुस्कान ला देते हैं. मान्यता है कि इस दिन की मांगी गई मुराद जरूर पूरी होती है. इस खुशियों से भरे त्योहार पर सभी यूजर अपने परिवार और रिश्तेदार को शुभकामनाएं भेजते हैं.

क्रिसमस त्योहार ईसाई धर्म में सबसे अहम है. लेकिन इसके महत्व और खुशियों को देखते हुए हर धर्म के लोग इसे मनाते हैं. हर इंसान पूरे उत्साह के साथ ईसा मसीह के जन्मदिवस को मनाते हैं. इस दिन लोग घर में क्रिसमस ट्री सजाते हैं और एक दूसरे का मुंह मीठा करवाते हैं. स्कूल कॉलेजों में इस दिन को सिलेब्रेट करते हैं.

Merry Christmas 2018 Gift Idea

Christmas 2018 Tree Decorations Tips: क्रिसमस के मौके पर इन खास और आसान तरीकों से सजाएं क्रिसमस ट्री

Christmas2018: घर पर क्रिसमस ट्री लगाने से दूर होते हैं वास्तु दोष, घर में आती है खुशहाली

https://www.youtube.com/watch?v=aRxvhhBLfuA

Tags

Advertisement