Merry Christmas 2018: साल के आखिरी महीने दिसंबर के आखिरी हफ्ते की शुरूआत 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले दुनियाभर के सबसे बड़े पर्व क्रिसमस के साथ होती है. न्यू ईयर से सिर्फ 7 दिन पहले मनाए जाने वाले क्रिसमस का जश्न नए साल तक ही मनाया जाता है. लोग क्रिसमस पर एक दूसरे को गिफ्ट भी देते हैं. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं क्रिसमस पर दिए जाने वाले खास तोहफों के बारे में.
नई दिल्ली. दुनियाभर में 25 दिसंबर को धूमधाम से क्रिसमस का त्योहार मानाया जाता है. ईसा मसीह के जनम की खुशी में मनाया जाने वाला यह पर्व नई साल से महज 7 दिन पहले पड़ता है. इसलिए पूरे सप्ताह क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न मनाया जाता है. क्रिसमस खुशियों का त्योहार माना जाता है. जहां बच्चे इस दिन सांता क्लोज से गिफ्ट मिलने का इंतजार करते हैं, वहीं लोग भी खुशी में क्रिसमस के मौके पर एक दूसरे को गिफ्ट भेजकर शुभकामनाएं भेजते हैं. ऐसे में अगर आप भी क्रिसमस के मौके पर अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों को गिफ्ट देने की तैयारी कर रहे हैं तो हम से बेहतर ऑप्शन आपको कोई नहीं बता पाएगा.
1. क्रिसमस केक
अगर क्रिसमस गिफ्ट देने की बात करें तो सबसे पहले केक का ख्याल जहन में आता है. दरअसल क्रिसमस के मौके पर केक गिफ्ट करना काफी अच्छा माना जाता है. काफी लोग एक-दूसरे को इस दिन अलग-अलग डिजाइन से तैयार शानदार केक देते हैं. ऐसे में अगर आप वाइन केक भेंट करें तो सोने पर सुहागा वाली बात होगी.
2. सांता क्लोज ड्रेस
अगर क्रिसमस पर आप बच्चों को कुछ अच्छा गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो सांता की ड्रेस से बेहतर आपको कोई दूसरा ऑप्शन नहीं मिलेगा. बच्चे ही क्या सांता की ड्रेस आप बड़ों को भी गिफ्ट कर सकते हैं.
3. क्रिसमस ट्री
क्रिसमस के मौके पर क्रिसमस ट्री का भी काफी महत्व माना जाता है. इसलिए क्रिसमस ट्री गिफ्ट करना भी एक बेहतरीन ऑप्शन आपके लिए हो सकता है. ऐसे में अगर आप लाइटिंग वाला क्रिसमस ट्री तोहफे में देते हैं तो लेने वाले का मूड एकदम खुश हो जाएगा.
4. चॉकलेट, टॉफी
क्रिसमस के मौके पर आप परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों को चॉकलेट, टॉफी का पैक भी गिफ्ट कर सकते हैं. दरअसल क्रिसमस पर कुछ मीठा देना अच्छा माना जाता है. इसलिए क्रिसमस के मौके पर आप केक की जगह आप चॉकलेट भी गिफ्ट कर सकते हैं.
5. वाइन
क्रिसमस के मौके पर वाइन देने का काफी पुराना रिवाज है. दुनियाभर में ईसाई समुदाय के लोग क्रिसमस पर एक दूसरे को वाइन गिफ्ट करते हैं. ऐसे में अगर आपके करीबी थोड़ा पीने की शौकीन हैं तो उनके लिए इस क्रिसमस वाइन से बेहतर गिफ्ट कोई और नहीं.
Merry Christmas 2018: फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए दोस्तों को ये खास मैसेज भेजकर कहें मेरी क्रिसमस