Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Merry Christmas 2018 Wishes: फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए दोस्तों को ये खास मैसेज भेजकर कहें मेरी क्रिसमस

Merry Christmas 2018 Wishes: फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए दोस्तों को ये खास मैसेज भेजकर कहें मेरी क्रिसमस

Merry Christmas 2018 Wishes: साल के आखिरी महीने दिसंबर के आते ही पूरी दुनिया में लोग 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले सबसे बड़े पर्व क्रिसमस की तैयारियां शुरू कर देते हैं. यूं तो क्रिसमस ईसाई समुदाय का त्योहार कहा जाता है लेकिन पूरे विश्व में सभी धर्मों के लोग क्रिसमस धूमधाम से मनाते हैं. आज हम आपके लिए लाए हैं क्रिसमस पर परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजे जाने वाले क्रिसमस विशेज.

Advertisement
Merry Christmas 2018 main
  • December 17, 2018 7:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Merry Christmas 2018 Wishes:  दिसंबर शुरू होते ही लोगों के जहन में क्रिसमस पूरी तरह बैठ जाता है. 25 दिसंबर को देश विदेश में लोग दुनिया के सबसे बड़े पर्व क्रिसमस को मनाते हैं. कहने के लिए क्रिसमस ईसाई समुदाय का प्रमुख त्योहार है लेकिन पूरे दुनिया में हर धर्म के लोग क्रिसमस मनाते हैं, एक दूसरे को गिफ्ट और केक देकर खुशियां सेलिब्रेट करते हैं. बच्चे से लेकर बड़ों तक क्रिसमस की मौके पर सांता क्लोज के लुक में लाल ड्रेस पहनकर एक दूसरे से मिलते हैं. वहीं इस मौके पर लोग अपना घर को रोशनी से भर देते हैं, क्रिसमस ट्री सजाते हैं.

गौरतलब है कि क्रिसमस (बड़ा दिन) ईसा मसीह के जनम की खुशी में मनाया जाने वाला पर्व है. 25 दिसंबर को पड़ने वाले इस पर्व पर करीब पूरी दुनिया में छुट्टी रहती है. क्रिसमस से ही 12 दिनों के उत्सव क्रिसमसटाइड की भी शुरुआत होती है. क्रिसमस के करीब 1 सप्ताह बाद नई साल शुरू होती है और इस बीच लोगों दोनों की खुशी में जमकर जश्न मनाते हैं और एक दूसरे को शुभकामनाएं और बधाई संदेश भेजते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के लोगों को क्रिसमस ग्रीटिंग, विशेज भेजने की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपके लिए लाएं हैं बेहतरीन क्रिसमस बधाई मैसेज जिन्हें भेजकर अपनों से कहें मेरी क्रिसमस.

 

 

बता दें कि क्रिसमस का त्योहार सिर्फ कारोबार के लिहाज से भी काफी बढ़िया माना जाता है. क्रिसमस से लेकर नए साल तक बाजारों में ग्राहकों को इम्प्रैस करने के लिए स्पेशल सजावट करते हैं, ऑफर्स दिए जाते हैं.  

New Year Celebration Party Snowfall Destination: अगर नए साल पर लेना है बर्फबारी का मजा तो दिल्ली के पास हैं ये पांच शहर

December 2018 Calendar: दिसंबर में पड़ने वाले त्योहार और छुट्टियां, जानिए मासिक शिवरात्रि समेत सभी पर्वों की तारीख

 

Tags

Advertisement