नई दिल्ली: आज के समय में हर कोई बढ़ते वजन को लेकर परेशान है. मोटापा किसी भी लिहाजे से आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है. क्योंकि मोटापे के चलते आपको कई सारे रोग हो सकते हैं. इससे आपको दिल की बीमारी, कोलेस्ट्रोल, हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज आदि की परेशानी हो सकती है. […]
नई दिल्ली: आज के समय में हर कोई बढ़ते वजन को लेकर परेशान है. मोटापा किसी भी लिहाजे से आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है. क्योंकि मोटापे के चलते आपको कई सारे रोग हो सकते हैं. इससे आपको दिल की बीमारी, कोलेस्ट्रोल, हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज आदि की परेशानी हो सकती है. वहीं बढ़ते वजन के चलते केवल महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी काफी परेशान रहते हैं. वहीं आपने ज्यादातर पुरुषों को देखा होगा कि उनका पेट भी आगे की तरफ निकल जाता है जिसकी वजह से उन्हें बैठने और चलने फिरने में काफी परेशानी होती है. ऐसे में आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आज आपको बताएंगे कि पुरुष किस तरह से अपना वजन घटा सकते हैं? चलिए जानते हैं.
गर्म पानी में ऐसे तत्व होते हैं जो पेट की चर्बी को कम करने में मदद करता हैं और ये आसानी से घुल जाते हैं। आप गर्म पानी में नींबू और अदरक भी मिला लें। गर्म पानी पीने से आपकी बॉडी से टॉक्सिन निकल जाएंगे और पूरे दिन एनर्जी लेवल बढ़ा रहेगा।
पुरुषों को तेजी से अपना वजन घटाने के लिए हर रोज कम से कम 45 मिनट तक व्यायाम जरूर करना चाहिए. इससे उनकी सेहत अच्छी बनी रहती है और वजन भी तेजी से घटता है. अगर आप जिम नहीं जा रहे हैं तो आप नॉर्मल वॉक की मदद से भी अपना वजन घटा सकते हैं.
कई बार कुछ समय के लिए लोग एक वेटलॉस डाइट को फॉलो करते हैं और अगर वहीं आप भी डाइटिंग करने की सोच रहे हैं तो बता दें कि इससे शरीर में पोषक तत्वों की भी कमी हो सकती है. इसलिए पुरुषों को वेटलॉस डाइट से बचना चाहिए.