शादियों का सीजन शुरू होते ही शुरू हो जाता है मेहंदी का सीजन. शादी के घर में स्पेशल मेहंदी की रात होती है, जिसमें सभी महिलाएं हिस्सा लेती हैं और सभी महिलाएं चाहती है कि उनके हाथों में लगी मेहंदी सबसे सुंदर हो. इसलिए हम लेकर आएं हैं, आपके लिए बेहद सुंदर और ट्रेंडिंग मेहंदी के डिजाइन.
नई दिल्ली: वेडिंग सीजन चल रहा हैं. ऐसे में मेहंदी डिजाइन की डिमांड काफी बढ़ जाती है. हर लड़की चाहती है कि उसके हाथों पर लगी मेहंदी सबसे ज्यादा खूबसूरत हो मेहंदी डिजाइन से हाथ सुंदर दिखते है और कई बार अच्छी मेहंदी आपकी पर्सनैलिटी में भी चार-चांद लगा देती है. अब आपको दिखाते हैं मेहंदी के कुछ डिजाइन, जो शादी के सीजन में काफी डिमांड में हैं.
यह डिजाइन इन दिनों काफी डिमांड में है. जिन महिलाओं और गर्ल्स को भरे हाथ वाली मेहंदी के डिजाइन पंसद नहीं आते उनके लिए यह बहुत अच्छा ऑप्शन है. इस डिजाइन में हाथों को साथ रखने पर डिजाइन पूरा होता है. यह डिजाइन काफी डिफरेंट है. हाथों की सुंदरता बढ़ाने के लिए यह डिजाइन काफी अच्छा है. इस डिजाइन की मेहंदी में फोटोज काफी अच्छी आती है. यह डिजाइन महिलाओं द्ववारा काफी पसंद किया जा रहा है. हाथों के बीच में यह डिजाइन काफी बारीकी से लगा होता है, जो उभरकर दिखता है जिससे सबका ध्यान आपके हाथों पर लगी मेहंदी पर जाता है. टैटू की शौकीन लेडीज इस मेहंदी को ट्राई कर सकती हैं. यह परमानेंटली नहीं होती है. कुछ समय बाद मेहंदी हट जाती है. इससे आप कई तरह के डिजाइन लगा सकते हैं. इस डिजाइन के नाम से ही पता चल रहा है कि यह पूरे हाथ पर लगी मेहंदी होती है. इस तरह की मेहंदी ज्यादातर महिलाएं लगाती है. इस डिजाइन की मेहंदी का रंग बहुत खिलकर आता है. फुल हैंड डिजाइन की मेहंदी अमूमन दुल्हन, दुल्हन की बहन और सहेलियां लगाती हैं.
हाफ एंड हाफ डिजाइन:
गोल चक्र डिजाइन:
टैटू स्टाइल:
फुल हैंड डिजाइन:
दुल्हन की बची हुई मेहंदी किसी को ना करने दें इस्तेमाल, हो सकता है ये नुकसान