Married Life: शादी के बाद बीवी और पति दोनों को ही छोटी-छोटी बातों का खास ख्याल रखना पड़ता है, क्योंकि शादी जैसे रिश्ते की डोर काफी नाजुक होती है. ऐसे में छोटी सी लगने वाली बात भी बड़ी परेशानी का सबब बन जाती है. आज हम आपको इसी के बारे में बतांएगे। कई पति […]
Married Life: शादी के बाद बीवी और पति दोनों को ही छोटी-छोटी बातों का खास ख्याल रखना पड़ता है, क्योंकि शादी जैसे रिश्ते की डोर काफी नाजुक होती है. ऐसे में छोटी सी लगने वाली बात भी बड़ी परेशानी का सबब बन जाती है. आज हम आपको इसी के बारे में बतांएगे।
कई पति ऐसे होते हैं जिनको लगता है कि जब वो अपनी बीवी को लेकर लॉयल हैं और बहार उनकी कोई गर्लफ्रेंड भी नहीं है तो बीवी के नाराज होने की कोई वजह ही नहीं होगी, लेकिन आपको बता दें, ऐसा सोचना बिल्कुल गलत है. आइए जानते हैं कि बीव किन बातों से अपने पति से नाराज हो सकती हैं:
शादी के बाद आदमी पर जिम्मेदारियां बढ़ जाती है और अक्सर पति अपनी इनकम बढ़ाने के बारे में सोचने लगते हैं. ऐसे में पति अपनी वाइफ के लिए रोमांटिक टाइम निकालना भूल जाते हैं. अब अगर आप अपनी बीवी को अपना वक्त नहीं देंगे तो इससे लड़ाई-झगड़े बढ़ जाएंगे. आप भले ही कितने भी ज्यादा बिजी क्यों न हो, अपनी वाइफ के साथ खुशनुमा पल बिताना न भूलें.
कई बार पति अपनी बीवी की बातों को काफी अनसुना कर देते हैं. लेकिन ये तरीका बहुत गलत है. वाइफ की बात भले ही आपको कितनी भी कैज़ुअल क्यों न लगे, लेकिन अगर आप उसे इग्नोर करेंगे तो ऐसे में दरार आना और
बहसबाज़ी होना लाजमी है. हर वाइफ अपने पति से उसका एटेंशन यानी कि ध्यान चाहती है. ऐसे में पति के लिए जरूरी है कि वो वाइफ को समझें और माहौल को खुशनुमा बनाएं.
शादी के बाद पति पर जिम्मेदारी बढ़ जाती है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हर परेशानी के लिए आप अपनी बीवी को जिम्मेदार ठहराएं। अगर आप बार बार अपनी बीवी से कहेंगे कि ‘ये सब तुम्हारे चलते हो रहा है’ तो ऐसे में बीवी का उखड़ जाना लाजमी है. ऐसी बातें किसी भी औरत को परेशान कर सकती है. इसलिए आप बिना वजह अपनी बीवी को दोष न दें.
(Disclaimer: यहां दी गई खबर आम जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले अपने विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. इनख़बर इसकी पुष्टि नहीं करता है.)